नोखा में लगेगा 14.9 मेगा वाट क्षमता का बायो मास पावर प्लांट
बीकानेर, 21 अक्टूबर। नोखा में लगेगा 14.9 मेगा वाट क्षमता का बायो मास पावर प्लांट, जिले के नोखा इलाके में 14.9 मेगा वाट क्षमता का बायो मास पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा।
जयपुर में गुरुवार को शासन सचिवालय में आयोजित स्टेट लेवल एम्पॉवर्ड कमेटी (एसएलईसी) की बैठक में बीकानेर एवं चूरू जिलों में 14.9-14.9 मेगा वाट क्षमता के दो बायो मास पावर प्लांट लगाने का अनुमोदन किया गया।
यह प्लांट आगामी 36 महीनों में तैयार होकर बिजली पैदा करना शुरू कर देगा। इस प्लांट में बनने वाली बिजली की आपूर्ति राज्य सरकार को की जाएगी।
मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में में हुई इस बैठक में अक्षय ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर जिले की नोखा तहसील के जसरासर नार्थ एवं चुरू जिले की सरदारशहर तहसील के मालसर गांव में निजी कम्पनी मैसर्स एसएईएल लिमिटेड के माध्यम से 14.9-14.9 मेगा वाट के बायो मास पावर प्लांट लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कम्पनी बिजली बनाने के लिए रॉ मेटेरियल के रूप में सरसों की तुड़ी एवं कॉटन वेस्ट जैसे अनुपयोगी फसल अवशेष का उपयोग करेगी। यहां बनने वाली बिजली की आपूर्ति राज्य सरकार को की जाएगी।
डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि मैसर्स एसएईएल लिमिटेड राज्य में 14.9-14.9 मेगा वाट क्षमता के 6 बायो मास प्लांट लगा रही है, जिसमें से बीकानेर जिले के छतरगढ़ में एक प्लांट लगाने की अनुमति गत जून माह में ही जारी की जा चुकी है।
Share this content: