×

डूडी के पारिवारिक व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान की पार्किंग से बाइक चोरी

Bike stolen from the parking lot of Rameshwar Dudi's family business establishment.

USHA JOSHI बीकानेर,  (समाचार सेवा)  रामेश्‍वर डूडी के पारिवारिक व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान की पार्किंग से बाइक चोरी, शहर में बाइक चोरों की धमाचौकड़ी निरंतर जारी है। बाइक चोर बिना किसी डर के शहर की प्रमुख जगहों से आराम से बाइक चोरी कर रहे हैं।

अज्ञात बाइक चोर ने राज्‍य विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्‍वर डूडी के पारिवारिक व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान डयूनेक मोटर्स की पार्किंग से भी एक दुपहिया वाहन चोरी कर लिया है।

वैद्य मघाराम कॉलोनी क्षेत्र में कोठारी अस्‍पताल के पीछे डूडी धर्मकांटे के पास के निवासी 54 वर्षीय मनोज पारीक पुत्र छगनलाल ने मंगलवार देर शाम दर्ज मामले में नयाशहर थाना पुलिस को बताया कि अज्ञात बाइक चोर सोमवार 16 अक्‍टूबर को दोपहर में लगभग 12 बजे उसकी बजाज प्‍लेटिना मोटर साइकिल चोरी कर ले गए।

परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक जैसलमेर रोड पर डयूनेक माटर्स की वाहन पार्किंग में खड़ी थी। वहां से बाइक चोरी हो गई। हैड कांस्‍टेबल जगदीश को जांच सौंपी गई है।

रतन बिहारी पार्क से दो बाइक गायब

शहर के सबसे प्रमुख भीड़भाड़ वाले व्‍यावसायिक इलाके रतन बिहारी पार्क से भी अज्ञात चोर बाइक चुराने में कामयाब हो रहे हैं।

सुभाषपुरा निवासी 72 वर्षीय भंवरलाल सोलंकी पुत्र बाबूलाल ने मंगलवार को दर्ज मामले में कोटगेट थाना पुलिस को बताया कि रविवार 15 अक्‍टूबर को उसने अपनी बाइक रतन बिहारी मंदिर परिसर के पार्क में खड़ी की थी।

शाम को साढ़े छह से पौने सात बजे के बीच उसकी बाइक अज्ञात चोर ले गया। इसी प्रकार गजनेर रोड निवासी 43 वर्षीय राजन व्‍यास पुत्र मनमोहन व्‍यास ने कोटगेट थाना पुलिस को बताया कि सोमवार 9 अक्‍टूबर को दोपहर साढ़े बारह से पौने एक के बीच उसकी रतन बिहारी पार्क में पार्क की गई बाइक अज्ञात बाइक चोर ले गया।

थानाधिकारी ने बताया कि बाइक चोरी के इन दोनों मामलों की जांच हैड कांस्‍टेबल विजय कुमार को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!