×

बीकानेर के धार्मिक यात्रा दल का महाकाल की नगरी उज्‍जेन में हुआ अभिनंदन

Bikaner's religious travel group was felicitated in Ujjen, the city of Mahakal-3

NEERAJ JOSHI, बीकानेर (समाचार सेवा)  बीकानेर के धार्मिक यात्रा दल का महाकाल की नगरी उज्‍जेन में हुआ अभिनंदन, सभी की प्रगति शांति अमन चैन और आपसी भाई चारे के लिए 6 ज्योतिर्लिंगो की यात्रा करने वाले बीकानेर के 25 सदस्यो के दल का उज्जैन पहुंचने पर कई लोगो द्वारा स्वागत किया गया।

Bikaners-religious-travel-group-was-felicitated-in-Ujjen-the-city-of-Mahakal-1-300x128 बीकानेर के धार्मिक यात्रा दल का महाकाल की नगरी उज्‍जेन में हुआ अभिनंदन

यात्रा दल के सदस्य सुभाष जोशी और सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि उज्जैन के भक्त आश्रम में बीकानेर के महिला पुरूषो का दल पहुंचा तो उज्जैन और इन्दौर के कई संस्थाओ और नागरिको द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया।

समारोह में मौजूद सभी गणमान्‍यजनों ने एक स्वर में कहा कि आमजन के कल्याणार्थ निस्वार्थ इतनी लंबी यात्रा के माध्यम से 6 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन और नर्मदा नदी में स्नान करने जैसा कार्य कोई सामान्य कार्य नही है इससे लोगो में सहयोग और अध्यात्म की भावना जागृत होती है।

दिनेश चुरा और महेन्द्र रंगा ने बताया कि महाकाल की धरती पर भक्त निवास में पुष्टिकर युथ विंग के मध्यप्रदेश के संयोजक राजेन्द्र भादाणी के नतृत्व में कई लोगो द्वारा यात्रा दल के सदस्यो का स्वागत किया गया।

Bikaners-religious-travel-group-was-felicitated-in-Ujjen-the-city-of-Mahakal-2-300x144 बीकानेर के धार्मिक यात्रा दल का महाकाल की नगरी उज्‍जेन में हुआ अभिनंदन

इन्दौर और उज्जैन के स्थानीय निवासियों द्वारा आनंद व्यास और तृप्ति व्यास की अगुवाई में यात्रा दल के अग्रणी पंक्ति में नेतृत्व करनेवाले डाँ.केसरी चन्द्र पुरोहित, हनुमान आचार्य, शिवकुमार पुरोहित, मधु पुरोहित, बबिता आचार्य, विजय लक्ष्मी आचार्य, विमला जोशी, यशोदा चुरा, मीनु कल्ला, कृष्णा रंगा, रविप्रभा और अन्य सदस्यो का पुष्पहार पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंटकर इस सफल यात्रा की बधाई दी।

उन्‍होंने आज के युवाओ को ऐसी यात्राओं से प्ररेणा लेकर अध्यात्म के लिए और अधिक जागरूकता के साथ आगे आने की कामना की गई। इस मौके पर ओम प्रकाश जोशी, खेमचन्द भाटी,लक्ष्मण कल्ला सहित सीना व्यास, मीनु जी पुरोहित, शीना पुरोहित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!