अपने बेकग्राउंड म्यूजिक से फिल्म, टीवी सीरीयल को जीवंत बनाते बीकानेर के मुमताज सिंवल
-अविनाश स्वामी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। अपने बेकग्राउंड म्यूजिक से फिल्म, टीवी सीरीयल को जीवंत बनाते बीकानेर के मुमताज सिंवल, बीकानेर जिले के गांव केसरदेसर जाटन के निवासी मुमताज सिंवल आज बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम बन चुके हैं। सिंवल ने बॉलीवुड में संघर्ष कर बैकग्राउंड म्यूजिशियन के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
इन दिनों अपने घर आये मुमतजा सिंवल ने समाचार सेवा से अपने काम के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यदि युवा ठान ले कि उन्हें किस फिल्ड में अपना नाम बनाना है तो मेहनत से वे अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं।

कभी एक बेरोजगार के रूप में बीकानेर से मई 2005 मुम्बई गए मुमताज सिंवल ने ना केवल अपने लिये काम तलाशा बल्कि आज मुम्बई में उनके चार स्टूडियो हैं जिनमें बीकानेर के ही 18 से अधिक युवा कार्य कर रहे हैं।
बीकानेर के बेकग्रांउड म्यूजिशियन, टेक्निशियन मुमताज सिंवल ने अपनी स्कूली पढ़ाई बीकानेर की राजकीय फोर्ट स्कूल में की। शुरू से ही फिल्म इन्डस्ट्री में कुछ कर दिखाने का सपना देखने वाले मुमताज ने घर से 400 रुपये लेकर मुम्बई की ओर रुख किया था। आज भी वहां जमे हुए हैं।
वे आज इन्डोर व आउटडोर साउंड मिक्सिंग व रिकोर्डिस्ट के रूप में 35 से ज्यादा सीरियल्स, रियलिटी शोज व 25 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। मुमताज ने बताया कि टेक्निशियन के रूप में उन्होंने डांस इंडिया डांस, सुपरडांसर, नच बलिए, सारेगामापा, लिटील चैंप, इन्डियन आयडियल, कॉमेडी नाइट्स जैसे रियलिटी शो तथा सात फेरे, ये रिश्ता क्या कहलाता है,
सावधान इंडिया, क्राइम एलर्ट, लाल इश्क, अर्धांगिनी, जय हनुमान, आदत से मजबूर, पापा बाई चांस, हासिल, थपकी, गुस्ताख दिल जैसे सीरियल्स में काम किया। टेक्निशियन के रूप में बॉलीवुड में वेब सीरिज कौशिकी व बेवफा के साथ साथ बॉलीवुड फिल्म युवा, लफंगे, है अपना दिल तो आवारा, राजस्थानी, मराठी, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती फिल्मों मे भी मिक्सिंग व साउंड रिकोर्डिस्ट का काम किया।
