बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, विभिन्न ऐप और वेबपोर्टल के माध्यम से शिक्षा में नवाचार और उत्कृष्टता लाने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी का चयन वर्ष 2024 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है।
शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्वारा चौधरी का सम्मान किया जाएगा। राजस्थान से इस वर्ष दो शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है। चौधरी द्वारा विकसित 80 से अधिक मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स, तथा कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर बनाई गई ऑटोमैटिक स्कूल बेल को काफी सराहना मिली है।
चौधरी ने शिक्षण में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) का व्यापक उपयोग किया है, जिससे विद्यार्थियों को कक्षा कक्ष में इंटरैक्टिव शैक्षिक माहौल मिले। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक आशीष मोदी ने शिक्षक चौधरी के चयन पर प्रसन्नता जताई है।
Share this content: