×

बीकानेर समाचार गुरुवार 21 अप्रेल 2022

BIKANER SAMACHAR THURSDAY 21 APRIL 2022

पॉलीटेक्निक कॉलेज खेलकूद : दौड़ में कनक सुथार बनी विजेता

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर समाचार गुरुवार 21 अप्रेल 2022, राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया।

खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. एस एल प्रजापत ने बताया कि छात्राओं की सौ व दौ सौ मीटर की दौड़ में कनक सुथार प्रथम,  अनुशुया बिश्नोई द्वितीय व गुंजन कंवर तृतीय स्थान पर रही।

चार सौ मीटर दौड़ में अनुशुया ने प्रथम, डिम्पल राठौड़ ने द्वितीय व दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि छात्रों की सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सुरेन्द्र सैनी द्वितीय स्थान पर सांवरमल जाखड़ व तृतीय स्थान पर उदयपाल रहा।

दो सौ मीटर दौड़ में रवि गोदारा प्रथम, रिंकू कुमार द्वितीय व पूनमचंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, चार सौ मीटर दौड़ में रवि गोदारा ने प्रथम स्थान, राजेंद्र कुमार ने द्वितीय स्थान व सुरेश नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आठ सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राजेन्द्र कुमार ने, द्वितीय स्थान सुरेश नाएक ने व तृतीय स्थान पवन सिंह शेखावत ने प्राप्त किया।

आयोजकों ने बताया कि छात्रों की लंबी कूद में प्रथम स्थान पर रवि गोदारा,  द्वितीय स्थान पर नंद किशोर व तृतीय स्थान पर रिंकू कुमार रहा तथा ऊँची कूद में सांवरमल, नंदकिशोर व राजेश बिश्नोई ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्राओं की लंबी कूद में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमश: डिंपल राठोड, दिव्या गौड़ व अनुशुया ने प्राप्त किया।

सांकृतिक प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. वाई बी माथुर व इंदु बाला शर्मा ने बताया कि नृत्य सांकृतिक प्रतियोगिता में छात्रों व छात्राओं के एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य के फाइनल राउंड आज सम्पन्न हुए।

छात्राओं के एकल नृत्य में शैलजा मिश्रा व दीपिका ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, पारुल व वैधि ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सामूहिक नृत्य में देश भक्तिपूर्ण वाले नृत्य समूह ने प्रथम स्थान तथा पंजाबी फैशन समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रों में प्रेम कुमार व विकाश कुमार ने एकल नृत्य में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सामूहिक नृत्य में रोहित व विकाश समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आयोजित नृत्य सांकृतिक प्रतियोगिता के कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य व नेहा तथा डिंपल व मुकुल के समूह ने किया।

इससे पूर्व एथलेटिक्स खेलों का उद्धघाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य नरेश शर्मा   कार्यक्रम अध्यक्ष खेलकूद संयोजक कपिल ज्याणी, एथेलेटिक्स खेलों के संयोजक भवानी प्रकाश ने किया।

कृषि विज्ञान छात्रों को बताया जनसंपर्क का महत्व

बीकानेर, (समाचारसेवा)। जनसंपर्क दिवस के अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी सतीश सोनी ने  छात्रों को जनसंपर्क के कार्यक्षेत्र, भविष्य एवं चुनौतियां से अवगत कराया।

21BKN-PH-1-300x142 बीकानेर समाचार गुरुवार 21 अप्रेल 2022

उन्होंने जनसंपर्क, क्राइसिस मैनेजमेंट और एडवरटाइजिंग व पब्लिसिटी टूल्स की जानकारी दी ताकि महाविद्यालय शिक्षा के साथ साथ मास मीडिया व जनसंपर्क विषय में डिग्री- डिप्लोमा प्राप्त कर स्वयं के प्रोफाइल को बढ़ा सके।

कृषि  महाविद्यालय के छात्र उच्च पदों पर आसीन हो सके। स्वयं का स्टार्टअप शुरू कर सके। इस दौरान कृषि विज्ञान महाविद्यालय के बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रों ने कृषि क्षेत्र में जनसंपर्क के भविष्य एवं इसके विभिन्न कार्यक्षेत्रो के बारे में जाना।

कृषि विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह ने बताया की  ग्लोबलाइजेशन और वैश्विक कंपनियों की प्रतिस्पर्धा के बीच विद्यार्थियों के लिए कृषि क्षेत्र में नौकरी हो या कोई स्टार्टअप चलाना हो, बहुत कठिन कार्य है।

छात्रों को इस दौर में जनसंपर्क के विभिन्न टूल्स व टेक्निक्स की जानकारी होना आवश्यक है।

विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भी होगा रेडक्रॉस का प्रशिक्षण

बीकानेर, (समाचारसेवा)। प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भी रेडक्रॉस की प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों का विस्तार हो इसके लिये स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय सहित 23 विश्वविद्यालयों और रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के मध्य राजभवन जयपुर में सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए।

21BKN-PH-2-300x173 बीकानेर समाचार गुरुवार 21 अप्रेल 2022

कुलाधिपति व राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में रेडक्रॉस सोसायटी और विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर पी सिंह ने बताया की इस सहमति ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार रेडक्रॉस और विश्वविद्यालय आपदाओं और जोखिम में रोकथाम-राहत कार्य, जल स्वच्छता एवं सफाई प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण प्रबंधन, पारिस्थितिकी आधारित कार्यों, स्वास्थ्य सेवाओं और रक्तदान के बारे में प्रेरणा लाने लिए आपसी सहयोग से कार्य करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान कुलाधिपति व राज्यपाल ने रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की और रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान की नई वेबसाइट का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में कुलपतिगण, राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, विशेषाधिकारी और रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्थापना दिवस समारोह के मद्देनजर बीकाजी प्रतिमा स्थल का मुआयना किया

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर नगर स्थापना दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के मद्देनजर एडीएम सिटी अरूण प्रकाश शर्मा ने गुरूवार को राव बीकाजी प्रतिमा स्थल का मौका मुआयना किया।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, आवश्यक मरम्मत कार्य, फव्वारे चालू करने सहित सभी आवश्यक कार्य त्वरित गति से करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय और गंभीरता से कार्य करें।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन और राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में नगर स्थापना दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा। कलक्टर की अध्यक्षता में गत दिनों आयोजित बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देशित किया गया था।

इसकी अनुपालना में शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, उपायुक्त नगर निगम सुमन शर्मा, राव बीकाजी संस्थान के संयोजक प्रहलाद सिंह मार्शल, नरेन्द्र सिंह ज्याणी, मोहम्मद फारूख, अभिषेक आचार्य मौजूद रहे।

मार्च तक 76 मामले दर्ज हुए, 55 में अनुसंधान जारी

अजा-जजा अत्याचार निवारण मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, (समाचारसेवा)। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) के नियम 17 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक गुरुवार को कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

21BKN-PH-4-300x161 बीकानेर समाचार गुरुवार 21 अप्रेल 2022

बैठक में बताया गया कि मार्च तक जिले के थानों में 76 मामले दर्ज हुए, जिनमें 55 में अनुसंधान जारी है। बैठक में कलक्टर ने अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों में पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य करते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए तथा कहा कि ऐसे मामलों के अनुसंधान प्रकरण पुलिस थानों में बेवजह लंबित नहीं रहे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति के 528 लाभन्वितों को 426. 61 लाख तथा अनुसूचित जनजाति के 21 लोगों को 11 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई।

इस दौरान कलक्टर ने वर्ष 2021-22 की प्रगति तथा पुलिस विभाग में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। कलक्टर ने पुलिस और अभियोजन अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, पुलिस डीवाईएसपी (एससी-एसटी सेल) अरविंद, अभियोजन अधिकारी कमलजीत सिंह राय, विशिष्ट लोक अभियोजक (एससी-एसटी सेल) कुंदन व्यास, सहायक निदेशक (अभियोजन) भगवान सिंह राठौड़, प्रशासनिक अधिकारी सलीम भाटी आदि मौजूद रहे।

राष्‍ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां

न्यायाधीश गोयल ने बैंक, वित्तीय संस्थान व बिजली विभाग के अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा निर्देश

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर न्याय क्षेत्र में आगामी 14 मई को   आयोजित होने वाली राष्टÑीय लोक अदालत की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।

21BKN-PH-5-300x155 बीकानेर समाचार गुरुवार 21 अप्रेल 2022

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश मनोज कुमार गोयल ने गुरुवार को आगामी राष्‍ट्रीय लोक अदालत हेतु प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु बैंक/वित्तीय संस्थान व बिजली विभाग के अधिकारीगण के साथ बैठक की।

न्यायाधीश गोलय ने बताया कि राष्‍ट्रीय लोक अदालत में बैंक/वित्तीय संस्थानों के लम्बित/प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का आपसी सुलह के माध्यम से राजीनामें द्वारा निस्तारण का प्रयास किया जायेगा संबंधित अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की गयी।

उन्होंने बताया कि इसमें पक्षकारान लोक अदालत के माध्यम से अपने विवादों का आपसी सहमति से निपटारा करवाकर बैंक द्वारा दी जा रही छूट का फायदा उठाकर लाभान्वित हो सकते है।

बैठक अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) प्रमिल कुमार माथुर के निर्देशानुसार आयोजित की गई।

जानकारी में रहे कि 14 मई को राष्‍ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय, बीकानेर एवम् प्रत्येक ताल्लुका नोखा/श्रीडूंगरगढ/कोलायत/ लूणकरणसर/खाजूवाला मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी।

न्यायालय द्वारा अपील की गयी की कोई भी पक्षकार न्यायालय में लंबित अथवा न्यायालय में संस्थापित होने से पूर्व ही अपना प्रकरण राष्‍ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर लाभान्वित हो सकता है।

शहरी क्षेत्र के तालाबों के केचमेंट एरिया में हुए अतिक्रमण हटेंगे : कलक्टर

बीकानेर, (समाचारसेवा)। शहरी क्षेत्र के सभी तालाबों और इनके केचमेंट एरिया में अतिक्रमण चिन्हित कर हटाए जाएंगे ताकि बरसाती जल इन तालाबों तक पहुंच सके।

21BKN-PH-6-300x162 बीकानेर समाचार गुरुवार 21 अप्रेल 2022

यह जानकारी कलक्टर कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने फूलनाथ बगीची, संसोलाब, महानंद मंदिर, हर्षोलाब और घड़सीसर स्थित तालाबों के अवलोकन के बाद दी।

उन्होंने बताया कि इसके लिए उपखण्ड अधिकारी तथा नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई जाएगी।

कलक्टर ने इन तालाबों में बरसाती जल की आवक एवं ठहराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक तालाब पूर्व में शहरी क्षेत्र में पेयजल आवश्यकता की पूर्ति के महत्वपूर्ण साधन थे।

कलक्टर को स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इन तालाबों में बरसाती जल का ठहराव नहीं हो पाता। इस संबंध में उन्होंने जलग्रहण के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता तथा नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता को संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जल ठहराव नहीं होने के कारणों की जांच करने को कहा।

साथ ही कहा कि इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए, जिससे बरसाती जल का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने सभी तालाबों के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य तथा उपयोगिता की जानकारी ली। इस दौरान नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा साथ रहे।

प्रवासी उद्योगपति गोपाल दास डागा का नागरिक अभिनंदन

बीकानेर, (समाचारसेवा)। साझी विरासत बीकानेर के तत्वावधान में  प्रवासी बीकानेरी उद्योगपति  कलकत्ता निवासी  गोपाल दास डागा का ब्रहम बगीचा में नागरिक अभिनंदन किया गया।

21BKN-PH-8-300x165 बीकानेर समाचार गुरुवार 21 अप्रेल 2022

इस अवसर पर अतिथियों ने डागा को अभिनंदन पत्र, शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।

समारोह में रोटरी क्लब के गर्वनर राजेश चूरा, सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष,

वरिष्ठ साहित्यकार चन्द्रशेखर जोशी, ब्रह्म बगीचा के व्यवस्थापक बृजगोपाल जोशी, मंगलचंद रंगा, अनिल जोशी, मारकण्डे पुरोहित, योगेश व्यास उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

एक सप्ताह में रिन्यू नहीं करवाया तो 1 मई से बीमा कवर होगा समाप्त

850 रूपए प्रीमियम पर परिवार का होगा 10 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा 

बीकानेर, (समाचारसेवा)। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे प्रति परिवार स्वास्थ्य बीमा कवर 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रूपए हो गया है लेकिन जÞरा सी लापरवाही कई परिवारों को इसके लाभ से वंचित कर सकती है।

नि: शुल्क श्रेणी के अलावा अन्य सभी परिवार जिनकी बीमा अवधि 30 अप्रेल को समाप्त हो रही है उन्हे 1 मई से पहले अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को रिन्यू करवाने के लिए पुन: रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

अन्यथा 1 मई से योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने आमजन से अपील की है कि जो परिवार अब तक योजना से नहीं जुड़े हैं उनके लिए भी अच्छा होगा कि वे इसी सप्ताह अपना पञ्जीकरण करवा लेवें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल. मीना ने बताया कि चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत राज्य के राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में पंजीकृत परिवार (एनएफएसए) एवं सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना-2011 में चयनित परिवार (एसईसीसी) योजना में स्वत: जुड़े हुए हैं इन्हें पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।

इसके अतिरिक्त राज्य में सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमान्त कृषक व कोविड-19 महामारी में अनुदान प्राप्त परिवार नि:शुल्क पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

राजस्थान के अन्य समस्त परिवार प्रीमियम राशि 1700 रूपए का 50 प्रतिशत यानिकी 850-/रू. प्रति परिवार प्रतिवर्ष के मामूली प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते हैं।

इसलिए जिनकी योजना में बीमा अवधि 30 अप्रेल को समाप्त हो रही है वे सभी 1 मई से पहले 850 रूपये प्रीमियम जमा करवाकर अगले एक साल के लिये योजना में अपने परिवार का पंजीकरण करवा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन नजदीकी ई-मित्र से अथवा स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से करवा सकते हैं। लाभार्थी के पास जनआधार कार्ड या जनआधार नम्बर या जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर होना आवश्यक है। चिंरजीवी योजना में 23 विशेषज्ञताओं के 1633 पैकेजेज शामिल है।

मई में पंजीकरण करवाया तो बीमा कवर मिलेगा अगस्त से

जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि योजना के अंतर्गत 30 अप्रेल के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवारों को योजना का लाभ तीन महीने बाद यानिकी अगस्त माह से मिल पायेगा। चाहे कोई परिवार 1 मई को पंजीकरण करवाए या 30 जुलाई को करवाए नि:शुल्क बीमा कवर का लाभ फिर 1 अगस्त से ही देय होगा। जिले में अब तक 45 हजार से अधिक परिवार 850 रूपए देकर सशुल्क श्रेणी में पंजीकृत हैं।

70 हजार से आधिक लाभार्थियों को मिला लाभ

जिले में योजना के डीपीसी ईशान पुष्करणा ने बताया कि जिले में सूचीबद्ध 26 सरकारी व 8 निजी अस्पतालों में अब तक 70 हजार से आधिक लोगों को 57 करोड़ रूपये से अधिक राशि का नि:शुल्क उपचार प्रदान किया गया है।

राजकीय कन्या महाविद्यालय कोलायत हेतु 16 बीघा भूमि आवंटन आदेश जारी

बीकानेर, (समाचारसेवा)। इंदिरा गांधी नहर विभाग ने राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीकोलायत के लिए विभाग के अधीनस्थ भूमि में से 16 बीघा भूमि मय तीन विभागीय भवन हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।

कोलायत विधायक व उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य बजट वर्ष 2022-23 में कोलायत में कन्या महाविद्यालय स्वीकृत किया गया था।

स्वीकृति के बाद अल्प अवधि में ही राज्य सरकार ने 16 बीघा भूमि मय 3 विभागीय भवन हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।

उन्होंने बताया कि  महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु बजट उपलब्ध करवाया जायेगा।

संसोलाब तालाब परिसर में श्रमदान अभियान 24 को

बीकानेर, (समाचारसेवा)। नया शहर क्षेत्र स्थित संसोलाव तालाब परिसर में रविवार 24 अप्रेल को प्रात: 7 बजे सघन श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

श्रमदान में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन एवं कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल भाग लेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने बताया कि श्रमदान कार्य के लिए नगर निगम एवं सभी विभागों के अधिकारी,

कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहकर सफाई व्यवस्था में भागीदारी निभाएंगे।

राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त

बीकानेर, (समाचारसेवा)। राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज कुमार श्रीवास्तव मंगलवार 26 अप्रैल को प्रात: 11 बजे जिला कलक्टर के साथ  बैठक करेंगे।

इससे पूर्व श्रीवास्तव 25 अप्रैल को श्रीगंगानगर से रवाना होकर सोमवार को बीकानेर पहुंचेंगे तथा सोमवार को रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

आयुक्त धीरज कुमार मंगलवार को कलक्टर के साथ बैठक के बाद चूरू रवाना होंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!