बीकानेर समाचार शुक्रवार 29 अप्रेल 2022
वेटरनरी विवि में विद्यार्थियों को 423 उपाधियों और 35 स्वर्ण पदकों से किया अलंकृत
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर समाचार शुक्रवार 29 अप्रेल 2022, राज्यपाल एवं वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को मानव से महामानव बनाने की ओर अग्रसर करती है।
श्री मिश्र शुक्रवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के पंचम दीक्षांत समारोह को ऑन लाइन संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दीक्षांत का अर्थ होता है, ज्ञान से विद्यार्थी को संस्कारित की पूर्णता। यह ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहूति की बेला है।
समारोह में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान के 423 छात्र-छात्राओं को उपाधियों और 35 को स्वर्ण पदक तथा स्रातकोत्तर शिक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अनामिका शर्मा व कुंदन मल यादव को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से अलंकृत किया गया।
स्रातक योग्यता प्राप्त कर लेने वाले 217 छात्र-छात्राओं को उपाधियां, स्रातकोत्तर स्तर के 167 को उपाधियां तथा 39 को विद्यावाचस्पति उपाधियां प्रदान की गई। 35 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदकों से नवाजा गया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारियां ने कहा कि राजस्थान पशुधन सम्पदा संपन्न प्रदेश है तथा यह सेक्टर कृषि के साथ-साथ ग्रामीण जनसंख्या की आजीविका एवं अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार स्तंभ है।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पशुधन, डेयरी, पोल्ट्री और फिशरीज सेक्टर ग्रामीण लोगों की आजीविका, खाद्य और पोषण आवश्यकताओं की रीढ़ है। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति सतीश के. गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा) डॉ. राकेश चन्द्र अग्रवाल ने भी विचार रखे। समरोह में विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य प्रो. ए.के. गहलोत, प्रो. पी.के. शुक्ला (मथुरा), डॉ. अमित नैन, अशोक मोदी पुरखाराम,
कृष्णा सोलंकी एवं अकादमिक परिषद सदस्यगण, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरिश विद्यार्थी, आई.सी.ए.आर. संस्थानों के निदेशक व वैज्ञानिकगण, विश्वविद्यालय के डीन, डायरेक्टर, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और अतिथि उपस्थित थे।
बिजली कटौती पर शहर भाजपा ने क्षेत्रीय मुख्य अभियंता को घेरा
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बिजली कटौती पर शहर भाजपा ने क्षेत्रीय मुख्य अभियंता को घेरा, भयंकर गर्मी में बिजली कटौती करने के विरोध में शहर भाजपा ने शुक्रवार सुबह जयपुर रोड पर सांगलपुरा स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम जीएसएस कार्यालय में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता मनसाराम मीणा का घेराव किया।
भाजपा नेताओं ने मुख्य अभियंता को कार्यालय से बाहर लाकर कड़ी धूप में बिठाकर ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं के अनुसार राजस्थान की गहलोत की गलत नीतियों और कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में बिजली संकट गहराया है।
इन नेताओं ने प्रतिदिन बिजली कटौती के निर्णय का विरोध किया। प्रदर्शन में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, बीकानेर संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी, मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य सहित बड़ी संख्या में शहर भाजपा के जिला-मंडल- मोर्चा- विभाग-प्रकोष्ठ पदाधिकारी पार्षदों और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और भाजपा के झंडे लेकर मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। भाजपा नेताओं का कहना था कि बिजली कटौती के कारण नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है।
पशुधन का बुरा हाल है। प्रदर्शन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, मोहन सुराणा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास, नरेश नायक, अविनाश जोशी, अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा प्रोमिला गौतम,
अजय खत्री, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, मुकेश ओझा, चंद्रप्रकाश गहलोत, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, देवकिशन मारू, वेद व्यास, श्यामसुंदर चौधरी, राजाराम सींगड़, सोहनलाल चांवरिया, सुमन छाजेड़, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, सोहन सिंह पडिहार, विजय कोचर,
भारती अरोड़ा, राधा खत्री, ज्योति विजयवर्गीय, दीपक यादव, मोहन सिंह राठौड़, शिव मेघवाल, कपिल स्वामी, रामपाल सेन, विमल पारीक, मनोज पुरोहित, संजय गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, मघाराम नाई, अनिल हर्ष, प्रेम गहलोत, पुखराज स्वामी, दीपक यादव,
ऋषि पारीक, निशांत गौड़, भगवती स्वामी, अर्जुन प्रजापत, गिरिराज सिंह चारण, विक्रम कुमावत, अशोक शर्मा, तरुण स्वामी, युवराज व्यास आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तेरह गोधों को बूचड़खाने जाने से बचाया
बीकानेर, (समाचारसेवा)। वंदे गो मातरम संस्था बीकानेर की टीम ने गाड़ी नंबर आरजे 21 जीबी 5400 का पीछा कर नागौर-अजमेर रोड पर थांवला टोल टैक्स के पास गाड़ी रोकर 13 गोधों को बूचड़ खाने जाने से बचाया।
वंदे मातरम संस्था के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत ने बताया कि इस कार्य में मांगू सिंह राजासर, करण पाल सिंह, सरवन सिंह खारा,, सरवन सिंह सांखला, वीरेंद्र राजगुरु, राजेश सारस्वत का सक्रिय सहयोग रहा।
उन्होंने बताया कि रोकी गई गाड़ी में 13 गोवंश ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे। यह गाड़ी मुंडवा की बताई गई। गाड़ी के अंदर तीन लोग थे एक राजपूत एक जाट एक लोहार तीनों को थांवला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जप्त गोवंश को थावला गौशाला में भेज दिया गया। वंदे गौ मातरम के संरक्षक महावीर रांका, बाबूलाल मोहता टीम सदस्यों की इस कार्य पर प्रशंसा की।
अरविंद गौड़ मीडिया प्रभारी बने
बीकानेर, (समाचारसेवा)। अरविंद गौड़ को वंदे गौ मातरम संस्था का बीकानेर का मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
संस्था के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत ने बताया कि जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर इसमें गौड़ को मीडिया प्रभारी बनाने के अलावा हनुमान सिंह को मंत्री, नवदीप बीकानेरी को प्रचार मंत्री तथा एडवोकेट विजय पारीक को विधि प्रभारी बनाया गया है।
सूचना केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी सम्पन्न
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर नगर के 535वें स्थापना दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को हुआ। दूसरे दिन अनेक लोगों ने इसका अवलोकन किया।
प्रदर्शनी में भारत भूषण गुप्ता द्वारा संकलित अप्रचलित स्मारक सिक्के, स्वतंत्रता से पूर्व ब्रिटिश सरकार द्वारा चलाई गई मुद्राएं एवं स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी नोट, सिक्के, बीकानेर के पूर्व राजघरानों द्वारा समय-समय पर जारी की गई मुद्रा, देशी एवं विदेशी डाक टिकट प्रदर्शित किए गए।
इनके अलावा राज्य की विभिन्न रियासतों के सिक्के एवं नोट, ईस्ट इण्डिया कम्पनी तथा ब्रिटिश सम्राज्य के कोर्ट स्टाम्प, विदेशी नोट एवं सिक्के, विभिन्न बैंको के समय-समय पर जारी चौक, पोस्टल ऑर्डर, स्टाम्प पेपर, कोर्ट फीस टिकट भी रखे गए थे।
इस दौरान डॉ. एलएन अग्रवाल, बैंक ऑफ बड़ौदा के सवोनिवृत्त जनरल मैनेजर आरके सोनी, एसपी गुप्ता, डॉ. मोहम्मद फारुक, आत्मा राम भाटी, श्याम सुंदर शर्मा, संजय पुरोहित, कासिम बीकानेरी, राजकुमार कल्ला, तरुण कुमार सोलंकी, कोइन संग्रहकर्ता सीताराम शर्मा, डॉ. रितेश व्यास आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
चंदा महोत्सव शनिवार को
नगर स्थापना दिवस पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास और श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा सायं 5 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में चंदा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
समिति सदस्य सीताराम कच्छावा ने यह जानकारी दी।
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
बीकानेर, (समाचारसेवा)। जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला प्रमुख मोडाराम, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, समिति के मनोनीत सदस्य सांगीदान, गोरधन लाल मीणा, संजय कुमार गोयल, राधा भार्गव, भागीरथ तेतरवाल आदि मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत 2 से 29 अप्रैल तक 39,376 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं।
उन्होंने जिले में राशन कार्ड एवं आधार सीडिंग की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गेहूं आवंटन, गेहूं वितरण की मात्रा, उचित मूल्य दुकानों की स्थिति के बारे में बताया।
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) भागूराम मेहला ने बताया कि जिले में 1 हजार 332 सरकारी कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से गेहूं उठाए जाने पर 27 रुपये प्रति किलो की दर से 1 करोड़ 62 लाख 70 हजार 120 रुपये वसूले गए हैं।
यह राशि राजकोष में जमा करवा दी गई है तथा शेष 334 सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। इनके आहरण वितरण अधिकारियों को पत्र भी भेजे गए हैं।
बाल विवाह पर रोकथाम के मद्देनजर बैठक आयोजित
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी ने बैंड एवं बग्गी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और बालश्रम एवं बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम में सहयोग का आह्वान किया।
इसके लिए आयोजित बैठक में बाल श्रम उन्मूलन टीम प्रभारी, चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
स्वामी ने कहा कि शादी-विवाह एवं अन्य प्रकार के आयोजनों के दौरान लाइटिंग व्यवस्था में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नियोजन नहीं करें।
उन्होंने डीजे, बैंड एवं बग्गी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को विशेष सावों एवं अन्य सामान्य दिनों में किसी स्थान पर बाल विवाह प्रतीत होता हो, तो इसकी सूचना 1098 और नजदीकी थाने में देने का आह्वान किया।
बैठक में बाल कल्याण समिति सदस्य हर्षवर्धनसिंह भाटी, अरविन्दसिंह सेंगर, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य किरण गौड़, चाईल्ड लाईन समन्वयक चैनाराम, मो. शब्बीर आदि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, (समाचारसेवा)। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि वे युवा जो 18 वर्ष की अधिक आयु प्राप्त कर चुके है तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की किसी योजनाओं से लाभान्वित नहीं है, इस योजना के लिए पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत निर्माण कार्यों से संबंधित परियोजनाओं के लिए अधिकतम 25 लाख रूपये तथा सेवा कार्यों से संबंधित परियोजनाओं के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये के ऋण के लिए योजना की वेबसाइट से वांछित दस्तावेज सहित अपना आवेदन कर सकते है।
योजना के तहत लाभार्थी को श्रेणी के अनुसार 15 से 35 प्रतिशत का अनुदान देय है। आवेदक अधिक जानकारी कार्यालय समय में रानी बाजार स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला शनिवार को बीकानेर में
बीकानेर, (समाचारसेवा)। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला शनिवार प्रात: 4.10 बजे बीकानेर पहुंचें।
डॉ. कल्ला 1 मई को प्रात: 10 बजे बीकानेर से बज्जू के लिए प्रस्थान करेंगे तथा यहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भवन तथा 132 ग्रिड सब स्टेशन बज्जू में ट्रांसफार्मर का लोकार्पण करेंगे।
शिक्षा मंत्री 2 और 3 मई को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात 3 मई को रात्रि 11.20 बजे रेल मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत शनिवार को बज्जू में
बीकानेर, (समाचारसेवा)। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत शनिवार सुबह 11 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर आरडी 860 (बज्जू) पहुंचेंगे।
गहलोत यहां से बीकानेर एवं नोखा में सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। रविवार प्रात: 7 बजे नोखा से अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Share this content: