BIKANER समाचार 09 MARCH 2023 गुरुवार

महावीर रांका के अनशन स्थल पर हनुमान चालीसा की गूंज

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) BIKANER समाचार 09 MARCH 2023 गुरुवार, ईसीबी कार्मिकों की ज्वाइनिंग की मांग को लेकर भाजपा नेता महावीर रांका के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहे आमरण अनशन के 32वें दिन हनुमान चालीसा के पाठ किए गए।

यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि एक माह के बाद भी मंत्री, मुख्यमंत्री व प्रशासन नींद से नहीं जागा है। हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना करके जनता के समक्ष अपनी तानाशाही छवि को प्रदर्शित कर रहे मंत्री व मुख्यमंत्री को करारा जवाब दिया जाएगा।

भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि ईसीबी कर्मचारियों के न्याय हेतु संघर्षरत अनशनकरियों को इस तानाशाह राजस्थान सरकार से लडऩे हेतु शक्ति प्रदान करने और इस सरकार को सद्बुद्धि हेतु हनुमान चालीसा के पाठ किए गए।

अनशन स्थल पर डॉ.भगवान सिंह मेडतिया, सुभाष गोयल, करणीसिंह राजपूत, विनोद भंसाली, रतनलाल जयपाल, जसराज सिवर, लक्की पँवार, रतनलाल पारीक, जितेन्द्र भाटी, महेंद्र जनागल, उगमसिंह भाटी, भवरसिंह, गुमानसिंह, रूपसिंह, तेजाराम राव, राजेन्द्र शर्मा, सुभाष गोदारा, लक्ष्मण चौधरी, राकेश खीचड़, मधुसूदन शर्मा,

भगवतीप्रसाद गौड़, विष्णु तंवर, भव्य भाटी, पंकज कच्छावा, पवन सुराणा, मोहनलाल पडि़हार, दिनेश सांखला, मालचंद जोशी, टेकचंद यादव, शम्भू गहलोत, कन्हैयालाल सांखला, विशाल चौपड़ा, कनजी, सेवाराम अग्रवाल, राजेन्द्र व्यास, अजीतसिंह चारण, आदर्श शर्मा, लोकेश छाबडा, लोकेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

अनशन पर नरपतसिंह भाटी, घनश्याम जाजड़ा, महेन्द्र सिंह राठौड़, गौरीशंकर देवड़ा एवं सत्यनारायण कच्छावा डटे हैं।

आवासीय कॉलोनी में पत्थर कटाई के काम से परेशान हैं लूणकरनसरवासी

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) लूणकरनसर क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में पत्थर कटाई कारखाने के संचालन से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन को इस समस्‍या की जानकारी दी मगर हालात जस के तस है।

गुरुवार को उपखंड मुख्‍यालय में हुई कलक्‍टर भगवाती प्रसाद कलाल की जनसुनवाई में भी लोगों ने कलक्‍टर से इस परेशानी से छुटकारा दिलाने की अपील की। ग्रामीणों ने पत्‍थर कटाई से होने वाली परेशानियों के बारे में कलक्‍टर को बताया। ग्रामीणों ने बताया कि मशीन की आवाज, वाहनों की आवाजाही और पत्थर के पाउडर से दिक्कत होती है। उन्होंने आवासीय क्षेत्र से व्यवसायिक गतिविधि बंद करवाने की मांग की।

कलक्‍टर ने अधिकारियों से कहा कि जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले समस्त प्रकरणों का पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को राहत मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। कलक्‍टर कलाल ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी त्रिस्तरीय जनसुनवाई को गंभीरता से लें। उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा होती है।

जन सुनवाई में लोगों ने क्षेत्र में रास्ता खुलवाने, विद्युत कनेक्शन करवाने और स्कूल में आवश्यक व्यवस्थाएं करने संबंधी प्रकरण भी प्रस्‍तुत किए। जिला कलेक्टर ने कहा कि नहरबंदी के दौरान समूचे ग्रामीण क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर प्रभावी रूपरेखा निर्धारित की जाए।

जलदाय और जल संसाधन विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। इस दौरान उन्होंने पूर्व में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की और इनके निस्तारण के बारे में जाना।

इस दौरान उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, तहसीलदार रामनाथ शर्मा, विकास अधिकारी शीला देवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार, आईजीएनपी के अधिशाषी अभियंता सुरेश स्वामी सहित विभिन्न उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रोझां में सुनी जन समस्याएं

कलेक्टर ने गांव रोझां में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी उन्होंने जिले में चल रहे पुकार, शक्ति, सजग आंगनबाड़ी अभियान और डीआईक्यूई आदि के बारे में बताया। बच्चों को पढ़ाने और युवाओं को नशे से दूर रखने का आह्वान किया।

उन्होंने गर्भधारण से बच्चे के दो वर्ष के होने तक रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया और कहा कि माटी अभियान के माध्यम से किसानों की आयवृद्धि के सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

लूणकरनसर बीसीएमओ कार्यालय के दो कार्मिकों थमाया नोटिस

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) लूणकरनसर बीसीएमओ कार्यालय के कनिष्ठ सहायक अर्जुन सिंह तथा डेलाना छोटी की सुलोचना के बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर उसके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने गुरुवार को लूणकरणसर के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ कार्यालय के कनिष्ठ सहायक अर्जुन सिंह के दो दिन से बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर उसके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार वहां प्राप्त शिकायत के अनुसार डेलाना छोटी की सुलोचना लंबे समय से अनुपस्थित रहती है। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सुलोचना के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीएमएचओ ने अस्पताल में दवाईयों और जांचों की उपलब्धता, वार्डों की व्यवस्था, स्टाफ की उपस्थिति सहित अनेक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विभय तंवर, सीएचसी प्रभारी  डॉ. विजेंद्र मांझू, डॉ. शिव कुमार पंवार, बीपीएम फारुक कोहरी आदि मौजूद रहे।

 ईकोटूरिज्म साइट  के प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाएं – कलक्‍टर

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)भगवती प्रसाद कलाल ने जिले में इको टूरिज्म की बेहतरीन संभावनाओं को देखते हुए स्‍थानीय अधिकारियों को वन विभाग और पर्यटन विभाग समन्वय कर ईकोटूरिज्म साइट  के प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाने को कहा है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में गुरुवार को आयोजित जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि वन विभाग द्वारा कपिल मुनि सरोवर तथा नापासर स्थित वन विभाग की जमीन को इको टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में तैयार करने के प्रस्ताव दिए गए हैं।  इन स्थानों पर पौधारोपण के विशेष प्रयास हों।

कलक्टर ने कहा कि पर्यटन विभाग करणीसर भाटियान, कतरियासर सहित अन्य स्थानों पर भी टूरिज्म की संभावनाएं तलाश करें। कलक्टर कलाल ने कहा कि अस्पतालों से निकलने वाले बायोमेडिकल तथा नॉन बायोमेडिकल वेस्ट का समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि निजी तथा सरकारी अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण के संबंध में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सूचना लें। उन्‍होंने सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती की कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को और समन्वय करने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने डीएफओ को इस संबंध में नियमित रिपोर्ट लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों विभाग औचक निरीक्षण बढ़ाते हुए सख्ती से कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने बायोलॉजिकल पार्क की प्रगति की समीक्षा कर बकाया रहे कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में बॉटनिकल गार्डन , लव कुश वाटिका के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की महत्ती जिम्मेदारी निभाते हुए पर्यावरण प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड औद्योगिक क्षेत्रों में ट्रीटमेंट प्लांट की नियमित और रेंडम जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिला कलक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग सहजन फली के पौधे की औषधीय उपयोगिता के संबंध में जिले के समस्त निजी और सरकारी विद्यालयों में प्रार्थना सभाओं के दौरान विद्यार्थियों को जानकारी दें । साथ ही ड्रमस्टिक पौधे के वितरण के लिए वन विभाग के साथ समन्वय किया जाए।

बैठक में नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, निगम उपायुक्त सुमन शर्मा सहित वन विभाग के डीएफओ रंगास्वामी ई, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रीको को अतिक्रमण हटाने के निर्देश

कलक्टर ने करणी इंडस्ट्री एरिया एक्सटेंशन में अनाधिकृत रूप से आवासीय कब्जे होने के संबंध में रीको को सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में नया अतिक्रमण पाया जाता है तो संबंधित एसआरएम के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

वर्तमान में जो अतिक्रमण है उन्हें हटाने की कार्यवाही भी की जाए। कलक्टर ने मृत पशुओं को जोहड़ बीड में शहर से काफी  दूर डलवाने के लिए निगम अधिकारी को मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही करवाने को कहा।

मेडिकल कॉलेज अतिरिक्त प्राचार्य कार्यालय कक्ष का उद्घाटन

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य तृतीय डॉ. रेखा आचार्य के कार्यालय कक्ष का उद्गाटन गुरुवार को प्रधानाचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया। इस अवसर पर डॉ. सोनी ने डॉ.  रेखा आचार्य को मनी प्लांट भेंट किया एवं कार्यालय कक्ष की चाबी सुपुर्द की।

इस अवसर पर अतिरिक्त प्राचार्य प्रथम अनिता पारीक, अतिरिक्त प्राचार्य द्वितीय डॉ. एन.एल. महावर, अतिरिक्त प्राचार्य चतुर्थ डॉ. सुरेंद्र वर्मा, डॉ. गौतम लुणीया, डॉ. अभिषेक क्वात्रा,  डॉ. हरदेव नेहरा, संजय गहलोत, श्रीधर बिस्सा, विनय गोस्वामी, विनय थानवी, आनंद नायर, जितेंद्र ओझा आदि उपस्थित रहे।

वीएमओयू में ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 25 मार्च  

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) वर्धमान महावीर खुला विवि कोटा में प्रवेश सत्र जनवरी 2023 हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 मार्च कर दी गयी  है। विद्यार्थी ईमित्र अथवा अपने मोबाइल से  घर बैठे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीए/बीएससी एडिशनल, एमए, एमकॉम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इत्यादि कार्यक्रमों में वि वि की वेबसाइट  पर उपलब्ध फ्रेश एडमिशन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म  प्रारंभ भर सकते  हैं।

प्रवेश फॉर्म भरने के उपरांत क्षेत्रिय केंद्र पर हार्ड कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2022 सत्र में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, एमए, एमकॉम, एमएससी प्रीवियस में प्रवेश लिया था, उन्हें परीक्षा आयोजन से पूर्व अगली कक्षा की फीस ऑनलाइन प्रोमोटी फॉर्म भरकर 25 मार्च तक जमा करवाना अनिवार्य है।

 ऊर्जा मंत्री भाटी दो दिन बीकानेर प्रवास पर

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार और रविवार को बीकानेर प्रवास पर रहेंगे। भाटी शनिवार को श्रीकोलायत एवं बीकानेर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

ऊर्जा मंत्री रविवार को प्रातः 8.30 बजे राजकीय डूंगर महाविद्यालय में महिला छात्रावास, भूगर्भ विभाग एवं ड्राईंग एवं पेंटिग विभाग के कक्षा-कक्षों, जयनारायण व्यास कॉलोनी गेट से प्रताप सभागार तक फुटपाथ निर्माण एवं छात्रसंघ कार्यालय का शिलान्यास करेंगे।

भाटी प्रातः 10 बजे पलाना ग्राम के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रातः 11.15 बजे नवसृजित ग्राम पंचायत नाईयों की बस्ती में ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। सायं 5 बजे राजकीय वाहन से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अनियमितताएं पाए जाने पर विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 07 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।  औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार ने बताया कि चोपड़ा कटला के पास, रानी बाजार स्थित शिवम् मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 8 से 9 मार्च तथा शिवबाड़ी रोड स्थित श्री मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 15 से 16 मार्च (2 दिन),

सिटी डिस्पेंसरी नंबर 4 के पास स्थित श्री पवन मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 से 17 मार्च, लूणकरनसर स्थित श्रीमारोता मेडिकल एण्ड होलसेल एजेंसी का अनुज्ञापत्र 17 से 19 मार्च  (3 दिन) के लिए, गांधी चौक, गंगा शहर स्थित श्री मेहाई मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 15 से 19 मार्च, दुलचासर श्रीडूंगरगढ़ स्थित श्री सतगुरु मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 17 से 21 मार्च (5 दिन) के लिए तथा भगत सिंह चौक खाजूवाला स्थित गौड मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 8 से 17 मार्च (10 दिन) के लिए निलंबित किया गया है।