×

बीकानेर समाचार रविवार 01 अगस्‍त 2021

Bikaner samachar 01 August 2021

जिलास्तरीय 72 वें वन महोत्सव व घर-घर औषधि योजना का हुआ शुभारंभ

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर समाचार रविवार 01 अगस्‍त 2021] स्थानीय डूंगर महाविद्यालय के प्रांगण में वन विभाग, जिला प्रशासन एवं डूंगर महाविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 72 वां वन महोत्सव आयोजित किया गया।

01BKN-PH-1-300x169 बीकानेर समाचार रविवार 01 अगस्‍त 2021

इससे पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला प्रमुख मोटाराम मेघवाल, महापौर श्रीमती सुशीला कंवर, कलक्टर नमित मेहता, मुख्य वन संरक्षक राजेश जैन द्वारा घर-घर औषधि योजना में निशुल्क वितरण किए जाने वाले पौधों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य में आने वाले समय में 1 करोड़ 30 लाख परिवारों को औषधि पौधों का नि:शुल्क वितरण होगा। उन्होंने कहा कि घर-घर औषधि योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक घरों तक तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा और गिलोय के पौधे पहुंचाए जाएंगे। भाटी ने कहा कि डूंगर कॉलेज में सघन वृक्षारोपण कर, हरारा किया जाए।

उन्होंने कॉलेज स्टॉफ से उम्मीद जताई की यह कॉलेज हरियाली के मामले में सभी महाविद्यालयों के लिए नजीर बने। महापौर सुशीला कंवर ने पौधारोपण उपरांत पौधों को बच्चों की तरह संभाल कर पालने का आव्हान किया।

कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस योजना में इस वर्ष राज्य के 50 प्रतिशत परिवारों को 4 औषधीय प्रजातियां तुलसी गिलोय अश्वगंधा एवं कालमेघ के दो दो पौधों की किट बनाकर घर-घर वितरित की जाएगी। शेष 50 प्रतिशत परिवारों को अगले वर्ष निशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे।

योजना में 5 वर्ष में प्रत्येक परिवार को कुल 24 औषधीय पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे। डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिंह ने बताया कि पूरे महाविद्यालय में लगभग 11 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अभी तक लगभग 1500 वृक्ष लगाये चुके हैं।  उन्होनें कहा कि प्रति सप्ताह महाविद्यालय में 250 वृक्षारोपण निरंतर जारी है।

मुख्य वन संरक्षक बीकानेर श्री राजेश जैन ने योजना का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया। इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला प्रमुख मोटाराम मेघवाल, महापौर सुशीला कंवर, जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य वन संरक्षक राजेश जैन, डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य जी पी सिंह एवं जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं वन अधिकारियों ने महाविद्यालय परिसर में औषधीय पादपों का वृक्षारोपण किया।

एनएसएस एवं स्काउट गाइड के कैडेट्स, डूंगर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा पौधारोपण में उत्साह पूर्वक भाग लिया। मण्डल वन अधिकारी ई रंगास्वामी ने आभार व्यक्त किया। डीएफओ वीरेन्द्र जोरा ने औषधि योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में औषधीय पौधों की किट प्रदान की गई।

समारोह में एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, आयुक्त निगम ए.एच.गौरी, एडीएम सिटी अरूण प्रकाश शर्मा, उपायुक्त निगम पंकज शर्मा, प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ.राकेश हर्ष, एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. नरेन्द्र कुमार, रोवर लीडर सुशील यादव, डॉ. श्याम सुन्दरज्याणी, डॉ. एस.एन. जाटोलिया, रूक्टा महामंत्री डॉ. विजय ऐरी, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवाना राम बिश्नोई, डॉ. संदीप यादव एवं डॉ. अविनाश जोधा आदि उपस्थित रहे।

राजस्थानी पुस्तक नाहर सिरखी नारियां का विमोचन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। साहित्यकार, कवयित्री डॉ.कृष्णा आचार्य का राजस्थानी कहानी संग्रह नाहर सिरखी नारियां का विमोचन रविवार को सर्किट हाउस में उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने किया।

01BKN-PH-2-300x154 बीकानेर समाचार रविवार 01 अगस्‍त 2021

इस कहानी संग्रह में वीरांगनाओं की गाथा का बखान है। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि आज के परिवेश में इस तरह के कहानी संग्रह लिखना सराहनीय कार्य है। उन्होंने इसके लिए लेखक डॉ.कृष्णा आचार्य को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ.कृष्णा आचार्य ने पुस्तक में वर्णित वीरांगनाओं के चरित्र पर सार गर्भित प्रकाश डाला। पुस्तक विमोचन के मौके पर साहित्य प्रेमी लोग शामिल हुए। कमल नारायण आचार्य ने आभार जताया।

गंगाशहर किशोर मण्डल सेवा के क्षेत्र में प्रथम

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आचार्यश्री महाश्रमण के सान्निध्य में भीलवाड़ा मे ऑनलाइन माध्यम से हुए तेरापंथ किशोर मंडल के 16वें राष्‍ट्रीय अधिवेशन’ में सेवा के क्षेत्र में बीकानेर के उपनगर गंगाशहर किशोर मंडल को देशभर में प्रथम स्थान पर चयनित किया गया।

01BKN-PH-3-300x153 बीकानेर समाचार रविवार 01 अगस्‍त 2021

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में  आयोजित इस अधिवेशन के बारे में किशोर मंडल ’सह-प्रभाारी धनपत भंसाली’ ने बताया कि राष्‍ट्रीय अधिवेशन 31 जुलाई व 1 अगस्त को अलग-अलग सत्रों में आयोजित हुआ। ’

किशोर मंडल गंगाशहर के 30 साथियों’ ने इस विशेष अधिवेशन में भाग लिया। प्रथम दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें ’टॉप 10 प्रतिभागियों में हर्ष छाजेड़ व चेतन बोथरा का चयन हुआ’। उसके बाद प्रत्येक प्रतिभागी को वीडियो कॉल के माध्यम से प्रश्न पूछे गए जिसमें ’चेतन बोथरा ने राष्‍ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया’।

विभिन्न सत्रों की जानकारी पर स्थानीय तेयुप द्वारा किशोरों को प्रश्न पूछे गए जिसमें ऋषभ संचेती व  संदीप रांका’ विजय रहे। किशोर मंडल ’प्रभारी चंचल चोपड़ा’ ने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन अनेक रोचक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम समायोजित किए गए।

अभातेयुप राष्‍ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने सेवा के क्षेत्र में गंगाशहर किशोर मंडल को पूरे भारत में प्रथम स्थान पर चयनित किया। टीम किशोर मंडल गंगाशहर को अधिवेशन में शानदार उपस्थिति व प्रबंधन के लिए भी सम्मानित किया गया।

संयोजक कुलदीप छाजेड़, सह-संयोजक दीपेश बैद व किशोर साथियों ने अधिवेशन की सारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। निवर्तमान संयोजक गुनित आंचलिया व सह-संयोजक रवि सेठिया ने तेयुप परिवार से मिले स्रेह और अनु•ावों के लिए आभार ज्ञापित किया।

अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़ द्वारा अधिवेशन में सक्रियता के लिए मुदित सेठिया और चौतन्य रांका का चयन किया गया। स्थानीय स्तर पर अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य पीयूष लूणिया, निवर्तमान अध्यक्ष पवन छाजेड़, बजरंग बोथरा व भरत गोलछा’ की उपस्थिति रही।

विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर द्वारा रविवार को विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को राजस्थान के मानद स्टेट कमिश्नर एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर ए एच गोरी ने स्कार्फ पहनाया।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन एक विश्वव्यापी संगठन है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 अगस्त को विश्व स्काउट स्काउट दिवस मनाया जाता है। उन्होंने स्कार्फ से जुड़ी विश्व बंधुत्व की भावना के बारे में जानकारी दी।

साथ ही महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला प्रमुख मोडाराम, जिला कलक्टर नमित मेहता को भी स्कार्फ पहनाकर  अभिनंदन किया गया।

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन सदैव समाजसेवी गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाता है। कोरोना काल में भी स्काउट गाइड संगठन ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया है।

सी ओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड ज्योति रानी महात्मा, स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी, डूंगर कॉलेज के रोवर लीडर सुशील कुमार यादव एवं रोवर रेंजर उपस्थित रहे।

तोहफा ख़ुदा का है उपहार दोस्ती

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पर्यटन लेखक संघ-महफिले अदब की साप्ताहिक ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में रविवार को हुई। प्रो नरसिंह बिन्नानी ने फ्रेंडशिप दिवस पर कलाम सुना कर दाद लूटी-जाने क्यों बिन दोस्त के हर खुशी अधूरी लगती है।

शाइर जाकिर अदीब ने एक घर की आस रखने वाले आम आदमी का दर्द बयान किया- ये सोचते हुए ही कई लोग मर गये इस शहर में भी हो कभी अपना मकान एक। शारदा भारद्वाज ने दोस्ती पर शेर सुनाये-तोहफा ख़ुदा का है उपहार दोस्ती नेमत ख़ुदा की है और बहार दोस्ती।

डॉ. जिया उल हसन कादरी के संयोजन में आयोजित गोष्ठी में युवा कवि भरत कुमार खुड़िया, कवयित्री कृष्णा वर्मा, वरिष्ठ कवि जुगलकिशोर पुरोहित, कवि कमलकिशोर पारीक, कवयित्री मधुरिमा सिंह, कवि मोहनलाल जांगीड़, युवा कवयित्रि नीतू जोशी, युवा कवि गोविंद शर्मा तन्हा और अनिल अबूझ ने भी कलाम सुना कर कार्यक्रम में नए नए रंग भरे।

घर-घर औषधि योजनाराज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर जुड़े उच्च शिक्षा मंत्री

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घर-घर औषधि योजना और 72 वें वन महोत्सव का रविवार को शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में राजीव गांधी सेवा केंद्र से उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, कलेक्टर नमित मेहता, संभागीय मुख्य वन संरक्षक राजेश कुमार जैन, एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा,

नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, उप वन संरक्षक रंगास्वामी ई, डीएफओ वीरेंद्र सिंह जोरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. चाहर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शिविर में युवाओं ने दान किया 76 यूनिट रक्त

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पीबीएम अस्पताल में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में सांखला बस्ती कोलायत व गुढ़ा के युवाओं ने 76 यूनिट रक्तदान किया। यह शिविर गुढ़ा के पूर्व सरपंच भूरसिंह की पुण्य तिथि पर आयोजित किया गया।

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर मंत्री भाटी ने रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। अस्पताल अधीक्षक डॉ.परमेन्द्र सिरोही व ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ. देवराज आर्य ने मंत्री भाटी को अस्पताल की व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

डॉ. देवराज आर्य ने बताया कि पीबीएम में प्रतिदिन 100 यूनिट रोगियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। शिविर में पूर्व सरपंच गुढ़ा शैतान सिंह, बज्जू के सरपंच मोहनराम आदि उपस्थित रहे।

परेशान लोगों ने भाटी को बताई समस्यायें

बीकानेर, (समाचार सेवा)। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को सर्किट हाउस में आमजन के अभाव-अभियोग सुने और दूरभाष पर अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कोलायत और बीकानरे शहर से बड़ी संख्या में आमजन अपनी परिवेदना लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के पास पहुंचे। मंत्री भाटी जो आमजन की समस्याओं का समाधान के प्रति संवेदनशील रखते है, बड़े धैर्य के साथ उनसे जानकारी ली।

उन्होंने इस दौरान समस्याओं को जाना और जो समस्याएं तत्काल निस्तारित होने वाली थी, उसके लिए संबंधित विभाग को उन्होंने निर्देशित किया। साथ ही जो समस्याएं राज्य स्तर पर हल होनी है, उसे राज्य सरकार को भिजवाने का भरोसा दिलाया।

सेना की इंजीनियरिंग रेजीमेंट ने वन महोत्सव आयोजित किया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। उप वन संरक्षक इंदिरा गांधी नहर परियोजना स्टेज सेकंड एवं सेना की इंजीनियरिंग रेजीमेंट के संयुक्त तत्वावधान में सैन्य क्षेत्र में 72 वा वन महोत्सव रविवार को आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कर्नल जडेजा, लेफ्टिनेंट कर्नल सुजान रॉय, सहायक वन संरक्षक रमेश कुमार ने सेना के जवानों के साथ सेना क्षेत्र में छायादार पौधों का रोपण किया। सहायक वन संरक्षक ने घर-घर औषधि योजना के विषय में बताते हुए योजना में वितरित किए जा रहे पौधों के औषधीय महत्व के बारे में बताया।

उपस्थित जवानों को औषधीय पौधों के किट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर डीएफओ वीरेन्द्र सिंह जोरा ने वन महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला।

बीकानेर-पुरी ट्रेन के खाली रैक से चलाएं बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रेलयात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने बीकानेर-पुरी ट्रेन के खाली रैक से बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है।

अग्रवाल ने  बताया कि पुरी से चलकर जो ट्रेन बीकानेर आती है उसका रैक यहां खड़ा रहता है कोरोनाकाल से पहले यही ट्रेन हरिद्वार जाकर वापिस आकर पुरी के लिए रवाना भी हो जाती थी उसी का उपयोग पुनº शुरु किया जाए तो लोगों को सुविधाएं मिल जाएगी।

इसके अलावा बीकानेर से जयपुर वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर होते हुए एक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाए जो बीकानेर से जयपुर चलकर सुबह 10 बजे तक पहुंच जाए।

वापसी में यह गाड़ी शाम को जयपुर से 5 बजे चलाई जाए क्योंकि जैसलमेर-जयपुर लीलण एक्सप्रेस दोपहर में 2.15 पर जयपुर पहुंचती है इसलिए उस गाड़ी की उपयोगिता जयपुर के लिए सिद्ध नहीं होती है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!