×

बीकानेर राजघराने की कुलदेवी करणी माता का है वृहद इतिहास : डॉ. मेघना शर्मा

Bikaner royal family's Kuldevi Karni Mata has a vast history Dr. Meghna Sharma

एमजीएसयू के विद्यार्थियों ने जाना देशनोक की करणी माता का इतिहास

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के इतिहास विभाग के 50 विद्यार्थियों ने डॉ. मेघना शर्मा के नेतृत्व में आयोजित शैक्षणिक भ्रमण के तहत शनिवार को करणी माता मंदिर व पैनोरमा के माध्यम से करणी देवी की ऐतिहासिकता व जीवन दर्शन को जाना समझा।

50-students-of-the-History-Department-of-Maharaja-Ganga-Singh-University-MGSU-Bikaner-made-an-educational-tour-of-Deshnok-under-the-leadership-of-Dr.-Meghna-Sharma.11-300x171 बीकानेर राजघराने की कुलदेवी करणी माता का है वृहद इतिहास : डॉ. मेघना शर्मा
50 students of the History Department of Maharaja Ganga Singh University (MGSU) Bikaner made an educational tour of Deshnok under the leadership of Dr. Meghna Sharma.11

भ्रमण प्रभारी डॉ. मेघना ने विद्यार्थियों को बताया कि बीकानेर और जोधपुर की स्थापना करणी माता के आशीर्वाद के बाद ही हो सकी और यहां मंदिर परिसर में उपस्थित चूहे उनके पुत्रों के रूप में प्रतीकात्मक रूप से पूजे जाते हैं। सफेद चूहे (काबा) का दिखना शुभ माना जाता है।

डॉ. मेघना ने आगे बताया कि राजस्थान के स्थानीय देवी देवताएं व मेले त्योहार सेमेस्टर के पाठ्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं। यहां विद्यार्थियों ने करणी माता के पुराने मंदिर के साथ साथ नवनिर्मित पैनोरमा में उद्धृत मूर्ति शिल्प व झांकियों के माध्यम से ज्ञानवर्धन किया भ्रमण दल में 50 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।

विभाग से अतिथि शिक्षक डॉ. मुकेश हर्ष, जसप्रीत सिंह व रिसर्च फेलो शोधार्थी पूनम चौधरी भी शामिल रहे। विद्यार्थी दल से जगदीश मेघवाल, अब्दुल हक और हिमांशु गहलोत का विशेष सहयोग रहा। इससे पूर्व शनिवार सुबह विवि परिसर से विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगाणी ने विद्यार्थियों की बस को हरी झंडी दिखाकर देशनोक हेतु रवाना किया।

50-students-of-the-History-Department-of-Maharaja-Ganga-Singh-University-MGSU-Bikaner-made-an-educational-tour-of-Deshnok-under-the-leadership-of-Dr.-Meghna-Sharma-239x300 बीकानेर राजघराने की कुलदेवी करणी माता का है वृहद इतिहास : डॉ. मेघना शर्मा
50 students of the History Department of Maharaja Ganga Singh University (MGSU) Bikaner made an educational tour of Deshnok under the leadership of Dr. Meghna Sharma.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!