Loading Now

updates

बीकानेर में सड़कों से साइबर तक अपराध बेलगाम, एक मौत, अपहरण, लूट और करोड़ों की ठगी का खुलासा

बीकानेर में आपराधिक वारदातों की बाढ़: एक की सड़क हादसे में मौत, युवक का अपहरण और मारपीट, 5 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा

बीकानेर। जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में तीन अलग-अलग मामलों में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत, एक युवक के साथ अपहरण कर सुनसान जगह पर लाठी-सरिए से मारपीट और गहनों की लूट तथा करोड़ों की साइबर ठगी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।


अज्ञात ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

जेएनवीसी थाना क्षेत्र के रिड़मलसर पुरोहितान में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। रोड़ा गांव निवासी बबीता करनानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई जगदीश झंवर टैक्सी से नापासर लौट रहा था, तभी अज्ञात ट्रक ने टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अपहरण कर सुनसान जगह ले जाकर युवक से मारपीट और लूट

बीछवाल थाना क्षेत्र में इन्द्रा कॉलोनी निवासी लालकिशन के साथ एक दुस्साहसी वारदात हुई। लालकिशन ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसे तोकरी टावरी, शुभम सिंह और अन्य दो-तीन लोगों ने जबरन गाड़ी में डालकर रिड़मलसर की ओर ले गए। वहां लाठी-सरिए से पीटा गया, कैंपर गाड़ी से बांधकर घसीटा गया, जिससे गंभीर चोटें आईं। आरोपी युवक की चांदी की चेन और सोने का लॉकेट भी तोड़ कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


5 करोड़ की साइबर ठगी का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राहुल सिंह, मनमोहन यादव और नाहिद अली शामिल हैं, जो बैंक खाते किराए पर लेकर साइबर ठगी, ऑनलाइन गेमिंग ब्रांच और क्रिकेट सट्टेबाजी की अवैध रकम का लेनदेन कर रहे थे।

जांच में सामने आया कि आरोपी शुरुआत में स्वयं के खाते किराए पर देते थे। बाद में अपने नाम से खाते बंद होने पर अन्य व्यक्तियों के खाते ₹15,000 में सेविंग अकाउंट और ₹30,000 में करंट अकाउंट खरीदते थे। इन खातों में अब तक करीब ₹5 करोड़ की अवैध राशि का लेनदेन हुआ है।

  • राहुल सिंह के नाम से विभिन्न बैंकों में 12 खाते, जिन पर 53 शिकायतें दर्ज हैं।

  • मनमोहन यादव के एक खाते पर 14 शिकायतें,

  • नाहिद अली के 5 खातों पर 17 शिकायतें दर्ज हैं।

इन खातों का उपयोग कर देशभर में साइबर ठगी को अंजाम दिया गया, जिनमें राजस्थान के भी कई मामले सामने आए हैं।


पुलिस ने तीनों घटनाओं में अलग-अलग जांच टीमें गठित कर दी हैं और अपराधियों की धरपकड़ व नेटवर्क के विस्तार की जांच की जा रही है।

Share this content:

Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!