Loading Now

updates

बीकानेर: सगी बहनों से दुष्कर्म, पड़ोसी युवक गिरफ्तार

बीकानेर। पूगल पुलिस थाना क्षेत्र में 14 और 18 साल की दो सगी बहनों के साथ पड़ोस के खेत में रहने वाले दो युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोनों आरोपी श्रीगंगानगर के निवासी और सगे भाई बताए जा रहे हैं।

पीड़िताओं के पिता ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि उनका परिवार खेत काश्त करता है और खेत में बनी ढाणी में ही रहता है। पड़ोस में स्थित खेत को श्रीगंगानगर के एक परिवार, जिसकी पहचान बीएसएम 90जीबी के रूप में हुई है, काश्त करता है। दोनों परिवारों का आपस में एक-दूसरे के घर आना-जाना था।

पीड़ित परिवार में 18 और 14 साल की दो पुत्रियां हैं जो पिछले कुछ दिनों से गुमसुम रह रही थीं। जब उनकी मां ने कारण पूछा, तो बड़ी पुत्री ने आपबीती सुनाई। उसने बताया कि करीब 8-9 महीने पहले जब वह ढाणी में अकेली नहा रही थी, तभी पड़ोस का एक युवक वहां आया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं। बाद में, उन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उससे दुष्कर्म करता रहा और किसी को भी बताने पर घर वालों को जान से मारने की धमकी देता रहा।

छोटी बहन के साथ भी इसी तरह की घटना सामने आई है। उसने बताया कि आरोपी युवक के छोटे भाई ने उसकी 14 साल की लड़की की तस्वीरें खींच लीं और उन्हें एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर पिछले सात-आठ माह से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

पूगल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों बहनों का मेडिकल मुआयना करवाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Share this content:

Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!