बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम ने ईनामी आरोपी देवा जाट को दबोचा
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम ने ईनामी आरोपी देवा जाट को दबोचा, बीकानेर रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने 10 हजार रुपये के ईनामी आरोपी देवा जाट उर्फ देवला उर्फ देवकरण को बुधवार 2 अक्टूबर को चूरू में दबोच लिया है। देवा जाट के खिलाफ हनुमानगढ़ व चूरू के विभिन्न थानों में 14 अपराध प्रकरण दर्ज है।
इनमें कोतवाली चूरू में 11, चूरू सदर व चूरू महिला थाने में एक-एक मामला दर्ज है। बीकानेर पुलिस रेंज के आईजी ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि बदमाश देवा जाट को बीकानेर रेंज के हनुमानगढ़ जिले के पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन में दर्ज एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मामले में पकड़ा है। उन्होंने बताया कि चूरू जिले में लालासर दूधवाखारा मूल के हाल चूरू में ही वार्ड 56 में सेवा समिति की गली निवासी देवा उर्फ देवकरण उर्फ देवला पुत्र वीरूराम काफी समय से फरार चल रहा था।
हनुमानगढ़ एसपी ने इसकी गिरफतारी पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि बदमाश देवा की गिरफतारी में हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार तथा कांस्टेबल रविन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल सीताराम व मुखराम भी शामिल रहे।
Share this content: