×

बीकानेर पुलिस ने ट्रेस किए 40 लाख रुपये के 190 गुमशुदा मोबाइल फोन

Bikaner police traced 190 lost mobile phones worth Rs 40 lakh

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर पुलिस ने ट्रेस किए 40 लाख रुपये के 190 गुमशुदा मोबाइल फोन, बीकानेर पुलिस ने अपने 13 से 30 सितंबर तक चलाए ऑपरेशन ट्रेक डाउन अभियान के तहत 40 लाख रुपये के कुल 190 गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस किए हैं। सभी बरामद मोबाइल को उनके असली मालिक तक पहुंचाया जा रहा है।

जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्‍द्र सिंह सागर ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि बरामद मोबाइल में से कुछ मोबाइल मालिकों को मंगलवार 1 अक्‍टूबर को ही एसपी कार्यालय में बुलाकर उनके मोबाइल सौंप दिये गए। एसपी सागर ने बताया कि बाकी बरामद मोबाइल को संबंधि थाना क्षेत्रों में भेजकर वहीं से उनके मूल मालिकों को लौटाया जाएगा।

उन्‍होंने बताया कि जिन लोगों ने अपने खोए हुए मोबाइल फोन की गुमशुदगी सीईआईआर पोर्टल पर ऑन लाइन दर्ज कराई थी, उनमें से जिनके मोबाइल बरामद हुए हैं उन लोगों को उनके मोबाइल सौंपे जा रहे हैं। एसपी सागर ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन में साइबर सेल कार्यालय सहित जिले के 25 थाना क्षेत्रों से गुम  हुए थे। इनमें से साइबर सेल को 40 मोबाइल संबंधित मालिकों को लौटाने के लिये सौंपे गए हैं।

बरामद मोबाइल थानावार सौंपे जाएंगे

इसी प्रकार कोटगेट थाने को 25, नयाशहर को 21, बीछवाल 13, मुक्‍ताप्रसाद नगर 10, पुलिस थाना साइबर 9, कोतवाली व सदर के 8-8, नोखा 7, कोलायत 6, बज्‍जू, व्‍यास कॉलोनी व पूगल के 5-5, नापासर व देशनोक के 4-4, श्रीडूंगरगढ़ के 03, लूणकरनसर, रणजीपुरा, कालू, नाल, जसरासर, दंतौर के 2-2 तथा पांचू, सेरुणा, महाजन, छतरगढ़ तथा हदां थाने में 01-01 मोबाइल पहुंचा‍ए जा रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन गुम हुए मोबाइल में से अनेक मोबाइल राजस्‍थान से बाहर अन्‍य प्रदेशों में बरामद किए गए हैं।

Join our WhatsApp Channel – Click Here! for Hourly News Update

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!