×

बीकानेर के समाचार गुरुवार 19 सितंबर 2024

Bikaner News Thursday 19 September 2024

शहरी कलोनियों की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए-संभागीय आयुक्‍त

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के समाचार गुरुवार 19 सितंबर 2024 संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने कलोनियों की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती सिंघवी गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र का दौरा किया।

19BKN-PH-1-300x164 बीकानेर के समाचार गुरुवार 19 सितंबर 2024

उन्‍होंने सार्दुलगंज, जयपुर रोड और जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में स्वच्छता, सड़कों की स्थिति और अतिक्रमण सहित विभिन्न व्यवस्थाएं देखी। उन्‍होंने सड़कों के किनारे बेतरतीब पड़े ठेलों को सुव्यवस्थित करने, बंद ठेलों को हटवाने को कहा।

संभागीय आयुक्त ने सार्दुलगंज क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था को सुगम बनाने, अनावश्यक झाड़ियां और अतिक्रमण हटाने, सड़कों पर वाहन बेतरतीब तरीके से नहीं रखने और ऐसा होने पर इन्हें जब्त करने सहित विभिन्न निर्देश दिए।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल आहूजा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पंकज यादव सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

अतिरिक्त टीमें हों गठित

उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने के लिए नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों की अतिरिक्त टीमें गठित करते हुए इन क्षेत्रों में नाइट स्वीपिंग चालू करवाई जाए।

श्रीमती सिंघवी ने शहरी क्षेत्र के ठेलों, डेयरियों और अन्य स्‍टॉल्‍स के आसपास ठोस और तरल कचरा संग्रहण के लिए अलग-अलग डस्टबिन अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए।

अधिकारी क्रॉस वेरिफिकेशन करें

उन्होंने कहा कि निगम के वरिष्ठ अधिकारी इनका क्रॉस वेरिफिकेशन करें। आमजन को कचरा संग्रहण वाहन में कचरा डालने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि वार्डों की सफाई व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

सफाई कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित

संभागीय आयुक्त ने जयपुर रोड पर सफाई कर रहे कर्मचारियों के साथ संवाद किया। उन्होंने इन कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए स्वयं सफाई की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक सजगता के साथ शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में भागीदारी निभाए।

रोल प्ले में गंगा बाल तथा लोक नृत्य में कोटडी गांव की स्‍कूल ने पाया प्रथम स्‍थान

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजकीय सादुल उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय बीकानेर में गुरुवार को कक्षा 8 व 9 में अध्ययनरत विद्या‍र्थियों के लिए आयोजित रोल प्ले और लोक नृत्य प्रतियोगिता में रोल प्ले प्रतियोगिता में गंगा बाल विद्यालय तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता में कोटडी गांव की राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय ने प्रथम स्‍थान हासिल किया।

19BKN-PH-4-300x162 बीकानेर के समाचार गुरुवार 19 सितंबर 2024

कार्यक्रम संयोजक सुभाष जोशी ने बताया कि रोल प्‍ले में गंगा बाल उ.मा.वि.की टीम ने पहला, महात्मा गांधी विद्यालय मुरलीधर व्यास काँलोनी की टीम ने दूसरा तथा गीता देवी बागडी विद्यालय नापासर की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार लोक नृत्य प्रतियोगिता में राउमावि कोटडी पहला स्‍थान प्राप्‍त किया। राबाउमावि कोलायत दूसरे और गीता देवी बागडी विद्यालय नापासर तीसरे स्थान पर रही।

प्रतिभागियों को नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में डायट बीकानेर की उप प्रचार्य शारदा ढाका, प्रधानाचार्य मीना खत्री, उर्वशी बत्रा, कला विशेषज्ञ राजभारती शर्मा और भंवरलाल प्रजापत निर्णायक की भूमिका में रहे। प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की 16 विद्यालयो के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

जोशी ने बताया कि प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यालयो के बच्चे आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिताओं का आयोजन राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद उदयपुर के निर्देशानुसार किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज टाँक, प्रतियोगिता प्रभारी व्याख्याता हिमानी शर्मा, व्याख्याता रतन लाल पंवार, ममता पालीवाल, वरिष्ठ अध्यापक महेन्द्र मोहता, पूनम कंवर शिवचरण शर्मा और हरीश सुथार

ने भी विचार रखे।

 

महापौर और संभागीय आयुक्त ने स्वच्छता रैली को दिखाई हरी झंडी

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित और संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तीसरे दिन गुरुवार को स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर निगम परिसर से रवाना किया। रैली में विभिन्न स्कूली और महाविद्यालयों की छात्राओं ने भागीदारी निभाई।

19BKN-PH-2-300x188 बीकानेर के समाचार गुरुवार 19 सितंबर 2024

रैली नगर निगम से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से गुजरी और कलक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान प्रतिभागियों ने स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि पखवाड़े का आयोजन केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप किया जाए। इस दौरान प्रत्येक क्षेत्र में जागरुकता गतिविधियां हों। सरकारी कार्यालयों में भी साफ-सफाई की जाए। इस दौरान निगम आयुक्त मयंक मनीष ने पखवाड़े के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया।

स्वच्छ भारत निबंध में ज्‍योति, हर्षवर्धन, दिव्या व प्रियंका रही अव्‍वल

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। छात्रा ज्योति बालोटिया ने  भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाए गए मानक क्लब की ओर से गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाडी बीकानेर में आयोजित स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है।

19BKN-PH-3-300x177 बीकानेर के समाचार गुरुवार 19 सितंबर 2024

इस प्रतियोगिता में ज्योति बालोटिया  प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय, दिव्या नवल  तृतीया, प्रियंका सेन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्य उर्वशी शर्मा एवं उप प्रधानाचार्य नीतू निर्वाण ने विजेताओं पुरस्कार प्रदान किए गये। प्रतियोगिता के निर्णायक व्याख्याता कैलाश चौधरी, सीमा शर्मा तथा गिरिराज रतनू रहे।

इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में मानक क्लब के मैंटर टीचर मुकेश मोदी ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। व्याख्याता रूपिंदर पुनियानी, सुनीता दोचानिया, सिकंदर यादव, राम किसन मान, कीर्ति दुग्गल, त्रिमूर्ति भाटी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अमरदीप गोदारा ने किया।

विधायक व्यास ने किया रक्तदान शिविर पोस्टर का विमोचन

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने मारवाड़ जन सेवा समिति तथा सुमन कंवर चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 29 सितंबर को प्रातः 8 से 4 बजे तक पूगल रोड स्थित माखन भोग में होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्‍टर का विमोचन गुरुवार को किया।

ffff-300x155 बीकानेर के समाचार गुरुवार 19 सितंबर 2024

मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए शिविर का सफल आयोजन किया जाएगा। इस दौरान डॉ. एल के कपिल, चंदन ठाकुर, महेंद्र चावरिया, मुनीराम गहलोत, भवानी टाक तथा सुरेंद्र व्यास आदि मौजूद रहे।

 

ज़िला स्तरीय-राइजिंग राजस्थान समिट 13 नवंबर को  

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इस संबंध में गुरुवार को संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।

उन्होंने कहा कि बीकानेर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों की समस्याएं प्राथमिकता से सुलझाई जाए। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान सबमिट के तहत अब तक 38 एम ओ यू  निष्पादित कर 260 करोड़ रुपए का निवेश व 1537 रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!