बीकानेर समाचार सोमवार 28 मार्च 2022
विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य किराडू का किया सम्मान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर समाचार सोमवार 28 मार्च 2022, मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह में राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के नव मनोनीत सदस्य राजकुमार किराडू का सम्मान किया गया।
वार्ड नंबर 02 और 22 की ओर से आयोजित इस समारोह में किशन व्यास, रासबिहारी जोशी हीरालाल किराडू, पार्षद सुधा आचार्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह में योगेश व्यास, किशन किराडू, रामचंद्र पुरोहित, गणेश माली, शिव कुमार, बिहार, बलदेवजी दोषी, सांवर लाल, रामेश्वर, लूणकरण, मोहन, प्रेम, भला महाराज,
लक्ष्मी, राजश्री, ज्ञानी देवी, अशोक बिस्सा, अशोक विश्नोई, अनु पुरोहित, शंभू मारू, आशु ब्यास, विपिन पुरोहित, कपिल पुरोहित, दिनेश सारस्वत आदि शामिल रहे।
बीकानेर के रचनाकारों का अहमदाबाद में हुआ सम्मान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार, कवयित्री मनीषा आर्य सोनी, गायक पवन सोनी, सुदर्शन सोनी का अहमदाबाद में बीकानेर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज ट्रस्ट द्वारा होली मिलन कवि, सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया गया।
अहमदाबाद में नवा वाड़ेज, रामापीर का टेकरा स्थित समाज भवन में आयोजित इस समारोह में राजाराम स्वर्णकार, मनीषा आर्य सोनी, गायक पवन सोनी, सुदर्शन सोनी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनन्द डी. सोनी ने की।
मुख्य अतिथि बीकानेर की कवयित्री मनीषा आर्य सोनी, विशिष्ट अतिथि बीकानेर के कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार रहे। कार्यक्रम में महेश सोनी, कुसुम सोनी, गायक पवन प्यारे, सुदर्शन सोनी, चन्द्रप्रकाश बाड़मेरा ने भी रचानायें पेश कीं।
कार्यक्रम में रूपा सोनी, विमला सोनी, झंवरा स्वर्णकार, अनिता सोनी, पुष्पा देवी, मन्जु देवी, तारा देवी, लीला सोनी, सुशीला देवी, दुर्गा देवी, ज्योति, शिवकिशन सोनी, ब्रजरतन सोनी आदि शामिल रहे।
निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने वालों का किया सम्मान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सूर्या गार्डन मे आयोजित होली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोगों का सम्मान किया गया।
सूर्या कला केंद्र संस्थान म्यूजिकल ग्रुप की ओर से रविवार रात आयोजित इस समारोह में डॉ. चित्र लेखा सैनी, डॉ. अर्पिता गुप्ता, कुणाल कोचर, त्रिलोक सिंह चौहान, भरत तंवर, समाजसेवी रमेश व्यास, सुरेंद्र सिंह, सैय्यद अख्तर भाई, नरेश खत्री तथा विक्की सैनी को संस्थान का मोमेंटो प्रतिक चिन्ह, माला, दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में यूआईअी के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, नित्यानंद पारीक, नेमी चंद गहलोत, अनिल पाहूजा डॉ.सुरेंद्र नाथ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कलाकार सुरेश मदान, डॉ.सुरेंद्र नाथ, कुमार महेश, विजय सिंह बिदावत, दिनेश दिवाकर, दलजीत सिंह, सुमन पंवार, महेश कुमार कुकरेजा,
के.के. सोनी, ललित दुबे, प्रवीण शर्मा, अजित पाल संधु,राजेश पारीक, कमल श्रीमाली ने गीत प्रस्तुत किये।
बीकानेर पहुंचे विदेशी पर्यटक, देखा जूनागढ़ किला
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सोमवार को स्विटजरलैंड से आए विदेशी पर्यटकों ने ऐतिहासिक जूनागढ़ किला देखा और लम्बे अंतराल के बाद भारत भ्रमण पर निकले विदेशी पर्यटक खासा उत्साही दिखे।
टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के बीकानेर संभाग अध्यक्ष आनंद कुमार व्यास ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 40 देशों की कुल 60 विदेशी एयरलाइनों को समर शेड्यूल 2022 के दौरान भारत से अबौर भारत के लिए 1783 फ्रीक्वेंसी संचालित करने की मंजूरी दी गयी है।
उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले 23 मार्च 2020 को कोविड महामारी की वजह से सभी तरह की नियमित हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। व्यास के अनुसार अब विदेशी पर्यटक भारत के साथ-साथ राजस्थान और बीकानेर की ओर रुख करेंगे।
जानकारी में रहे कि वैश्विक महामारी कोविड-19 काल के दो वर्ष बीत जाने के बाद अब भारत सरकार द्वारा नियमित इंटरनेशनल फ्लाईट्स पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है।
कोरोना के मामले घटने के बाद कई देशों की अंतर्राष्ट्रीय फ्लाईट्स अब शुरु कर दी गयी है।
सेप्टिक टैंक में मृत मिले चारों श्रमिकों के परिजनों को 12-12 लाख रु. के मुआवजे की घोषणा
मुआवजे की घोषणा के बाद हो सका मौत के शिकार हुए श्रमिकों के शवों का पोस्टमार्टम
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में बीछवाल स्थिति करणी इंडस्ट्रियल एरिया के एक ऊन के कारखाने में रविवार को सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान दम घुटने से मौत का शिकार हुए श्रमिकों के परिजनों को सोमवार को 12-12 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
मुआवजा राशि में 10-10 लाख रुपए मिल मालिक को देने होंगे जबकि शेष 2-2 लाख रुपए सरकारी सहायता के रूप में दिए जाएंगे। हालांकि वाल्मीकि समाज ने मारे गए श्रमिकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये तथा एक एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की थी।
और अपनी मांग को पूरा नहीं होने पर मारे गए श्रमिकों के शवों के पोस्टमार्टम नहीं होने देने की चेतावनी दी थी। मोर्चरी के आगे धरना दिया था। सोमवार सुबह कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने श्रमिकों के परिजनों व वाल्मीकि समाज के लोगों ने वार्ता की।
इस दौरान ही कारखाना मालिक की ओर से 10-10 लाख रुपए तथा सरकारी सहायता के रूप में दो-दो लाख रुपए दिलाने का आश्वासन दिया गया।
वार्ता में सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशनलाल जैदिया, पार्षद निर्मला चांवरिया, मुकेश राजस्थानी, शिवलाल तेजी, बलभेष चांवरिया, राहुल जादूसंगत, नंदलाल जावा, सीओ सदर पवन भदौरिया और बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे।
उधर, इस मामले में बीछवाल थाना पुलिस ने गौररीशंकर बिहारीलाल बाल्मिकी की रिपोर्ट पर सुराणा वूलन मिल के मालिक व मैनेजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला 2 व 3 अप्रैल को बीकानेर में
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला शुक्रवार 1 अप्रैल की रात्रि रेलमार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर शनिवार 2 अप्रैल की सुबह 4.10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
डॉ.कल्ला शनिवार 2 एवं रविवार 3 अप्रैल को बीकानेर में स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे रविवार रात्रि 11.20 बजे रेलमार्ग द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे।
Share this content: