×

बीकानेर में 15 लाख 57 हजार 958 मतदाता, 1 हजार 547 मतदान केन्द्र

8BKN PH-1

बीकानेर, 8 अगस्त। बीकानेर में 15 लाख 57 हजार 958 मतदाता, 1 हजार 547 मतदान केन्द्र। बीकानेर जिले की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के अनुसार जिले में 15 लाख 57 हजार 958 मतदाता हैं। यह जानकारी बीकानेर कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में चुना तैयारियों व कानू व्यवस्था की पूर्व समीक्षा बैठक में दी।

उन्होंने बताया कि जिले में 924 भवनों में कुल 1 हजार 547 मतदान केन्द्र स्थापित हैं। सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा करवा लिया गया है।  बैठक में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए आचार संहिता प्रकोष्ठ, मीडिया सर्टिफिकेशन तथा मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के गठन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की। मीणा ने कहा कि अभियान के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई को कर दिया गया है। शेष सभी गतिविधियां निर्धारित समयसीमा में हो। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जाएगा। इससे पूर्व मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा अथवा स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन का कार्य 11 और 18 अगस्त को किया जाएगा। दावे और आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 12 और 19 अगस्त निर्धारित की गई हैं। बैठक में महानिरीक्षक पुलिस दिनेश एम. एन., बीकानेर कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता, बीकानेर पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, हनुमानगढ़ कलक्टर दिनेश चंद जैन, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नरेन्द्र सिंह पुरोहित सहित चारों जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।

मतदान केन्द्रों का हो भौतिक सत्यापन

संभागीय आयुक्त ने कहा कि चारों जिलों के समस्त मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया जाए। इन केन्द्रों पर सभी आधारभूत सुविधाएं हों। किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर समय रहते कार्यवाही कर ली जाए। बेलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की प्रथम स्तरीय जांच की समीक्षा की गई तथा वीवी पैट की कार्यप्रणाली की जानकारी आमजन को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ‘स्वीप प्लान’ के तहत वि•िान्न जागरुकता कार्यक्रम किए जाएं।

आवश्यकता के अनुरूप गठित किए जाएं प्रकोष्ठ

संभागीय आयुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक जिले द्वारा जिला चुनाव योजना तैयार कर ली जाए तथा इसके अनुरूप विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन करते हुए कार्यवाही सम्पादित की जाए। बैठक के दौरान डाक मतपत्र उपलब्ध करवाने के लिए ईटीपीबीएस के बारे में चर्चा की गई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!