×

बीकानेर के रेलवे अधिकारी जयपुर में हुए सम्‍मानित

DSC_0567

बीकानेरबीकानेर के रेलवे अधिकारी जयपुर में हुए सम्‍मानित। स्टेशनों पर स्वच्छता के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 नोडल अधिकारियों का सोमवार को जयपुर में सम्‍मान किया गया। सम्‍मानित होने वाले अधिकारियों में बीकानेर के भी छह अधिकारी शामिल रहे।

समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टी.पी. सिंह ने वरिष्‍ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर अभय शर्मा, वरिष्‍ठ. मण्डल वित्त सलाहकार-बीकानेर विनय बंसल, वरिष्‍ठ. मण्डल बिजली इंजीनियर-बीकानेर टी. आर चौधरी, वरिष्‍ठ यांत्रिक इंजीनियर-बीकानेर पुष्कर सिंगला,

मण्डल इंजीनियर-बीकानेर देवेन्द्र सिंह तथा सहायक पर्यावरण स्वास्थ्य प्रबंधक-बीकानेर अमरदेव प्रताप को सम्‍मानित किया। समारोह में  राकेश कुमार वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-जयपुर, धीरूमल वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-जोधपुर, एस एल मीना वरि. मण्डल इंजीनियर-जोधपुर,

DSC_0561-300x180 बीकानेर के रेलवे अधिकारी जयपुर में हुए सम्‍मानित

मनमोहन मीना मण्डल पर्यावरण स्वास्थ्य प्रबंधक-जयपुर, शशांक मण्डल यांत्रिक इंजीनियर-फुलेरा, पंकज साईन वरि. मण्डल इंजीनियर-अजमेर, रवि कुल्हारी अधिशाषी इंजीनियर, महेश कुमार वरि. मण्डल इंजीनियर-अजमेर, जसराम मीणा वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-अजमेर,

दीपक वर्मा वरि. संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर-अजमेर, डी. बालाजी वरि. मण्डल यांत्रिक इंजीनियर-अजमेर, पंकज मीना वरि. मण्डल बिजली इंजीनियर-अजमेर, इशू रत्ना वरि. यांत्रिक इंजीनियर-मुख्यालय, निर्मल कुमार शर्मा उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर-मुख्यालय,

DSC_0552-300x174 बीकानेर के रेलवे अधिकारी जयपुर में हुए सम्‍मानित

आर. के. शर्मा वरि. मण्डल बिजली इंजीनियर-जयपुर, नारायणलाल स्टेशन डायरेक्टर-जोधपुर, मनीष राजवंशी वरि. यांत्रिक इंजीनियर-जोधपुर, प्रमोद कुमार भाकल वरि. मण्डल इंजीनियर-जोधपुर,

मुकेशकुमार मीणा वरि. मण्डल इंजीनियर-जोधपुर, एन. के. वर्मा सहायक पर्यावरण स्वास्थ्य प्रबंधक-अजमेर, रंजनीश श्रीवास्तव सहायक पर्यावरण स्वास्थ्य प्रबंधक-जोधपुर को भी सम्मानित किया गया।

इसलिये किया सम्‍मानित

जानकारी के अनुसार इस वर्ष 13 अगस्‍त को रेलवे में स्टेशनों के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के आधार पर किये गये सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई थी।

इस रिपोर्ट में  उत्तर पश्चिम रेलवे को भारतीय रेलवे के सभी जोन में प्रथम स्थान पर रखा गया था। साथ ही स्वच्छता के लिये जोधपुर और जयपुर स्‍टेशनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन बताया।

स्वच्छता सर्वें में ए श्रेणी के स्‍टेशनों में भारतीय रेलवे के 10 में से प्रथम 6 स्थान उत्तर पश्चिम रेलवे को प्राप्त हुये थे। उत्तर पश्चिम रेलवे ने स्‍वच्‍छता कार्य में नामित सभी नोडल अधिकारियों का मनोबल बढाने के लिये उन्‍हें सम्‍मानित किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!