कलक्टर नमित मेहता ने किया छतरगढ पुलिस थाने का निरीक्षण
बीकानेर, (samacharseva.in)।कलक्टर नमित मेहता ने किया छतरगढ पुलिस थाने का निरीक्षण, जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को छत्तरगढ़ थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने थाने में बने कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, महिला डेस्क, बेरिक रुम, नव निर्मित जन सहयोग से बनाये गये स्वागत कक्ष का भी निरीक्षण किया।
थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार बारूपाल ने कलक्टर मेहता को पुलिस थाने की सभी डेस्क के कामकाज की जानकारी दी। थाना निरीक्षण के दौरान कलक्टर के साथ प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार कुलदीप सिंह कस्वां सहित सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व जिला कलक्टर नमित मेहता शुक्रवार की शाम छत्तरगढ़ पहुंचे और उपखण्ड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जन समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मेहता ने तहसील छत्तरगढ़ में पानी-बिजली, शिक्षा, सिंचाई सहित स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विभागवार समीक्षा की और संबंधित विभागों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना की क्रियान्विति के निर्देश दिए। उन्होंने छत्तरगढ़ चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण और निःशुल्क दवाओं के बारे में फीड बैक लिया और शिशुओं, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण करने पर जोर दिया।
Share this content: