दुकानों पर लगायें ‘प्लास्टिक
से माफी’ लिखे बोर्ड : गौतम
कलक्टर ने शेरेरां पंचायत में कपड़े से बने 10 हजार बैग बांटे
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर फिर हुआ जंग के लिये तैयार, पॉलिथीन मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम के तहत सोमवार को शेरेरां ग्राम पंचायत स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में समारोह आयोजित किया गया। कलक्टर कुमार पाल गौतम की उपस्थिति में हुए इस समारोह में शेरेरां सरपंच परमेश्वरलाल सारस्वत सहित सभी वक्ताओं ने कहा कि शेरेरां को प्लास्टिक फ्री ग्राम पंचायत बनाने के रूप में पायोनियर पंचायत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
समारोह में
कलक्टर कुमार पाल गौतम ने ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों से आव्हान किया कि वे अपनी
दुकानों पर प्लास्टिक से माफी लिखे हुए बोर्ड लगा लें। इसके चलते कोई भी ग्राहक उनसे
प्लास्टिक की थैली की स्वत: ही मांग नहीं करेगा। गौतम ने कहा कि कपड़े से बने थैलों
को इस्तेमाल कर बाजार से सामान लाना हमारी परम्परा का हिस्सा रहा है।
हमें इस परम्परा
को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने कपड़े से बने 10 हजार बैग बांटे।
उन्होंने कहा कि शेरेरां ग्राम पंचायत ने पॉलिथीन मुक्त पंचायत बनने के लिए जो कार्य
प्रारम्भ किया है, इसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही सामने आएंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में सफलता के लिए जनसहभागिता सर्वाधिक
सबसे आवश्यक है।
कलक्टर ने
कहा कि इस कार्य में जनप्रतिनिधि भी सक्रिय हों तथा अपने-अपने क्षेत्र के दुकानदारों
से प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने के लिए समझाइश करें। कलक्टर गौतम ने कहा कि अपने क्षेत्र
को प्लास्टिक फ्री बनाकर जनप्रतिनिधि अपने कार्यकाल को एक माइलस्टोन के रूप में प्रतिस्थापित
कर सकते हैं। इस अवसर पर कलक्टर ने विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों से वन टू वन
बातचीत की।
समारोह में
जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने कहा कि सरपंच अपनी-अपनी ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग पर
पॉलिथीन मुक्त ग्राम पंचायत का पोस्टर चिपकाएं तथा घर-घर जाकर इस संबंध में समझाइश
करें। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पवन पंचारिया ने कहा कि इसके लिए स्कूली बच्चों
को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया जाएगा तथा उन्हें प्लास्टिक व पॉलिथीन लाकर स्कूल में जमा
करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। एडवोकेट श्रीकिशन सींवर, प्राचार्य पुष्पा चौधरी ने भी विचार रखे।