×

पाकिस्तान के टी-59 टैंक पर चढ़े बीकानेर के बड़े अफसर

Big officers of Bikaner mounted on Pakistan's T-59 tank

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। पाकिस्तान के टी-59 टैंक पर चढ़े बीकानेर के बड़े अफसर, स्थानीय पब्लिक पार्क में रखे हुए पाकिस्तान आर्मी का टी-59 टैंक पर चढकर स्‍थानीय अधिकारियों ने शनिवार को खूब आनंद लिया।

भारतीय सेना ने इस टैंक को 4 दिसम्बर 1971 को युद्ध के दौरान लोंगेवाला पोस्ट पर जीता था। बाद में भारत सरकार ने वॉर ट्रॉफी के रूप में इस टैंक को बीकानेर जिला प्रशासन को दिया, जिसे पब्लिक पार्क में चबूतरे पर रखा हुआ है।

टैंक पर पाकिस्‍तान का उल्‍टा झंडा अंकित किया गया है। यह दुश्मन को उसकी करतूत याद दिलाने के लिए उल्टा ध्वज यानी उल्टा लटकाने के प्रतीक के रूप में बताया गया है।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के नेतृत्व में कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच. गौरी, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरडा, यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा,

सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता सहित मुकेश गुप्ता सहित सभी अधिकारियों ने बस में बैठकर शहर के स्मारकों, सर्कल्स और मूर्तियों का अवलोकन किया।

यह अभियान 03 से 05 सितंबर तक चलेगा।  संभागीय आयुक्त की मंशा है कि ये स्‍मारक आमजन की अभिरुचि के केंद्र बने।

हमारे बच्चे सर्कल्स और स्मारक ऐतिहासिक विरासत को समझे और जानें। मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से इसकी शुरुआत हुई। कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल देखा।

बीएसएफ कैम्पस में संभागीय आयुक्त और कलक्टर ने टैंक को पहनाई। बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने अगुवाई की।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!