भाषण में पुष्पा, पोस्टर में गरिमा, क्विज में नरेन्द्र रहे अव्वल
बीकानेर। (समाचार सेवा)। वर्ल्ड वेटरनरी डे पर वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर में आयोजित भाषण, पोस्टर व क्विज प्रतियोगिता में क्रमश पुष्पा शर्मा, गरिमा कालरा व नरेंद्र सिंह अव्वल रहे।
विजेताओं को शनिवार 28 अप्रैल को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. छीपा ने पुरस्कृत किया। भाषण प्रतियोगिता- में पुष्पा शर्मा प्रथम, अखिल तिवाड़ी द्वितीय और रोहिताष परिहार तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में गरिमा कालरा प्रथम, पुष्पा शर्मा द्वितीय और सत्यवीर मोखरिया तृतीय विजेता रहे।
क्विज़् प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर- नरेंद्र सिंह, पुष्पा, ओम प्रकाश मील, यतींद्र सिंह सेंगर और पायल मीणा की टीम और द्वितीय स्थान पर नरेंद्र सिंह, हिना पंवार, केशव गौड़, गरिमा कालरा और सौरभ खत्री की टीम विजेता रही।
इससे पूर्व वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्थाई विकास के लिए लोगों की आजीविका बढ़ाने, खाद्य सुरक्षा और संरक्षा में पशुचिकित्सा व्यवसाय की भूमिका थीम पर विश्व पशुचिकित्सा दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. छीपा ने कहा कि पशुचिकित्सा में शोधार्थियों, वैज्ञानिकों और चिकित्सकों ने अनूठी उपलब्धियां अर्जित की हैं।
उन्होंने वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि इन उत्पादों की शुद्वता जांच की छोटी विधियां आमजन तक पहुँचाने की जरूरत है। प्रो. छीपा ने कहा कि पशु स्वस्थ होगा तो सभी स्वस्थ होंगे। देषी पशुओं की अद्बुत उत्पादन क्षमता को वैज्ञानिक तौर-तरीकों से बढ़ाए जाने की अच्छी संभावनाएं हैं।
वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. हेमंत दाधीच ने स्वागत भाषण दिया। उन्होने कहा कि पशुपालन और उसके उत्पादों का वैश्विक बाजार उपलब्ध है और विश्व के 20.5 मिलियन लोग पशुधन सेक्टर पर निर्भर है। राजुवास के पी.एम.ई. निदेशक प्रो. राकेश राव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
राजुवास के सहायक प्राध्यापक डॉ. अशोक गौड़ ने विश्व पशुचिकित्सा दिवस-2018 की थीम पर पावर प्रेजेन्टेशन द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया। राजुवास के निदेशक क्लिनिक्स प्रो. जे.एस. मेहता ने सभी का आभार जताया। डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह में फैकल्टी सदस्य और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Share this content: