भारतीय सेना ने ड्यूटी के दौरान दिव्यांग हुए बहादुर सैनिकों का सम्मान किया
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने बुधवार 20 जून को ड्यूटी के दौरान दिव्यांग हुए सैनिकों मानेकशॉ केन्द्र में आयोजित एक समारोह में राष्ट्र की सेवा के दौरान दिव्यांग हुए जवानों का सम्मान किया।
इस अवसर पर ‘दिव्यांग जवानों के शारीरिक और मानसिक मुद्दों’ विषय पर एक सेमिनार भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेना के जवान, अधिकारी और महिलाओं समेत दिव्यांग और सेवानिवृत जवान शामिल हुए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सेना के दिव्यांग जवानों से जुड़ने और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को सम्मानित करने का आहवान किया।
डीजीएएफएमएस लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी ने स्वागत भाषण दिया। समारोह की अध्यक्षता सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने की। कार्यक्रम में सीओएएस ने दिव्यांगता के शारीरिक और मानसिक पहलुओं को पहचानने की जरूरत और समाज में घुलने-मिलने में दिव्यांग जवानों को समग्र मदद उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
उन्होंने सैन्य बल अस्पतालों में दिव्यांगों के अनुकूल चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर कई अन्य गणमान्य लोगों के अलावा करगिल युद्द के योद्धा और प्रसिद्ध ब्लेड रनर मेजर डीपी सिंह (सेवानिवृत) ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग
बीकानेर। शहर में पेयजल की समस्या को लेकर रामपुरा बस्ती के लोगों ने कलक्टर को ज्ञापन देकर पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। लोगों का कहना है जलदाय विभाग इन दिनों अपनी मर्जी के समय पर पानी की आपूर्ति करता है। कई बार तो देर रात को पानी की सप्लाई की जाती है जिससे की अनेक लोग पानी का भण्डारण भी नहीं कर सकते हैं। इससे उनकी दिनचर्या बिगड जाती है। लोगो ने मांग की कि पेयजल एक निश्चित समय पर सप्लाई किया जा सके ताकि लोग अपने घरों के काम आसानी से निबटा सके।
Share this content: