Bikaner News
Featured
#bikanernews, bikaner, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner news, bikaner samachar, chhotikashi, rajasthan samachar, samachar bikaner, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samachar seva.in, samacharon me bikaner, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
शोषितों, पीड़ितों एवं दलितों को हक दिलाने के लिये हुई भारतीय मजदूर संघ की स्थापना : राव
बीकानेर, (samacharseva.in)। शोषितों, पीड़ितों एवं दलितों को हक दिलाने के लिये हुई भारतीय मजदूर संघ की स्थापना : राव, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री हनुमानदास राव ने कहा कि भारतीय मजदूर की स्थापना शोषितों, पीड़ितों व दलितों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिये की गई।
राव गुरुवार को बीकानेर में भारतीय मजदूर संघ के 66वें स्थापना दिवस पर संघ के बीकानेर जिला कार्यालय पर आयोजित संक्षिप्त समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भामसं की स्थापना का उद्येश्य शोषित, पीड़ित एवं दलितो की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संघर्ष कर उनकी पूर्ति करवाना है।
समारोह की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष शिवकुमार व्यास ने की। कार्यक्रम में जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संध के जिला महामंत्री नवीन स्वामी ने कहा की भामसं भले ही आज देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है फिर भी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक भामसं के कार्यकर्ता बनाने हैं।
डिस्कॉम के जिलाध्यक्ष शिवदत्त गौड़ ने संथापक ठेगंड़ीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता अपने उद्योग के विकास के बाद अपने हितों की बात करता है। भारतीय भवन निर्माण श्रमिक संध के महामंत्री कन्हैयालाल सोलंकी ने कहा कि कार्यकर्ताओ को संगठन में निष्ठा-लगन-ईमानदारी से कार्य करते हुए संगठन को और मजबूत बनाना है।
उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी महासंध के जोनल महामंत्री अजयकुमार त्रिपाठी ने कहा की भामसं के कार्यकर्ता प्रमाणिकता से कार्य करता है। यही उसकी पहचान है। समारोह में भारतीय मजदूर संघ बीकानेर के जिला मंत्री प्रमोद सिंह शेखावत बीकानेर असंगठित मजदूर संघ के महावीर प्रजापत, कर्मचारी महासंध के राजेश गहलोत, र्इंगानप के प्रमोद सिंह, अभियांत्रितक महाविधालय के चेतन पंवार, तिपहिया के संयोजक ओम रामावत आदि पदाधिकारियों ने भी विचार रखे।
इससे पूर्व गुरुवार सुबह भामसं के जिला कार्यालय पर संघ का ध्वज फहराया गया और यज्ञ किया गया।
Share this content: