BIKANER ADMINISTRATION
Featured
Additional Collector (Administration) AH Gauri, Bharatmala project, bikaner, District Collector Kumar Gautam, District Radas Officer Yashwant Bhakar, nokha, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharseva.in, Sub Divisional Officer Ria Kejriwal, Trainee IAS Abhishek Surana
Neeraj Joshi
0 Comments
भारत मामला परियोजना का काम जल्द होगा शुरू, रोड़ा अटकाने वालों पर होगा एक्शन : कलक्टर
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला कलक्टर कुमार गौतम ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। यदि जानबूझकर कोई काम नहीं होने देता पाया जाएगा तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गौतम मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी उपखंड अधिकारी व तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत माला परियोजना का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जा सके इसके लिए मुआवजा वितरण सभी स्थानों पर चालू हो जाए।
नोखा, बीकानेर, लूणकरणसर उपखंड अधिकारी इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें। इस प्रोजेक्ट की उच्च स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग हो रही है। अत: इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए कम से कम उतना आवंटन कर दिया जाए ताकि काम चालू करवाया जा सके।
गौतम ने कहा कि किसानों की बात सुने और उनकी कोई समस्या हो तो समाधान के प्रयास करें, लेकिन यदि जानबूझकर कोई काम नहीं होने देता पाया जाए तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें।
बैठक में कलक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिप्सम और बजरी का अवैध खनन किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए। साथ ही ओवरलोडेड वाहनों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक में कलक्टर गौतम ने बताया कि जिले में कोई भी व्यक्ति अब म्यूटेशन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कोई भी व्यक्ति स्वयं ऑनलाइन या ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकता हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से प्रार्थी अपने समय की बचत कर सकता है।
नामन्तरकरण के लिए राजस्व विभाग के पोर्टल अपनाखाता डॉट राज डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से आम काश्तकार को किसी भी स्तर पर राजस्व कार्मिक या अधिकारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
साथ ही ऑनलाइन आवेदन के पश्चात प्रार्थी को आवेदन की स्थिति के बारे में विभाग द्वारा एसएमएस तथा ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। ई-मित्र पर नामान्तरकरण आवेदन शुल्क 25 रुपए प्रति आवेदन तथा नामान्तरणकरण आवेदन शुल्क प्रति टोकन 5 रुपए निर्धारित की गर्इ्र है। इस राशि में 5 दस्तावेज तक स्केन कर अपलोड करवाए जा सकते हैं।
इससे म्यूटेशन प्रकरण समयबद्ध रूप से निस्तारित हो सकेंगे तथा प्रार्थी को भी राहत मिलेगी।गौतम ने बताया कि बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा व कोलायत में समस्त राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिया गया है। जिन तहसीलों में राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिया गया है उनमें प्रार्थी ऑनलाइन आवेदन के पश्चात वह अपने आवेदन की स्थिति के बारे में भी ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकता है।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा, जिला रदस अधिकारी यशवंत भाकर तथा सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, पानी-बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Share this content: