×

भैरव तूम्बड़ी सम्मान 5 सितंबर को, पोस्टर का किया लोकार्पण

Bhairav Tumbri Samman on 5th September, poster launched

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भैरव तूम्बड़ी सम्मान 5 सितंबर को, पोस्टर का किया लोकार्पण, भैरव तूम्बड़ी सम्मान समारोह के पोस्टर का लोकार्पण रानीबाजार स्थित भैरव गिरि मठ में मठ के अधिष्ठाता इंद्रानंदगिरीजी महाराज, राजस्थान गौ सेवा संघ बीकानेर के सचिव बलदेव भादाणी, श्रीवत्स पांडे व पंडित देव ओझा ने किया।

समारोह में भैरव साधक, भैरव सेवक एवं समय-समय पर सियाणा धाम में सेवा देने वाले 15 सेवादारों का सम्मान किया जाएगा। एक सेवादार को विशिष्ट सेवा के रुप में तूम्बड़ी दी जाकर सम्मान किया जाएगा।

रमक-झमक संस्था द्वारा भैरव भक्त पं. छोटूलाल ओझा की स्मृति में भैरव तूम्बड़ी सम्मान समारोह 5 सितम्बर, रविवार को होगा। संस्था के मुख्य संरक्षक पं. प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि सेवादारों में बीकानेर शहर, खींदासर, झझू, ब्यावर, कोलकाता से शामिल है। कार्यक्रम में सियाणा भैरव धाम के पूजारी ईश्वरसिंह सांखला भैरवनाथ की आरती करेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!