×

भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट करेगा 55 कन्याओं का कन्यादान

bhaavana meghavaal memoriyal trast karega 55 kanyaon ka kanyaadaan

बीकानेर, (समाचारसेवा)। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट करेगा 55 कन्याओं का कन्यादान, भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट का 16वां सामुहिक विवाह समारोह 28 फरवरी को पोलिटेक्निक मैदान में आयोजित किया जाएगा।

bhaavana-meghavaal-memoriyal-trast-karega-55-kanyaon-ka-kanyaadaan1-300x170 भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट करेगा 55 कन्याओं का कन्यादान
bhaavana meghavaal memoriyal trast karega 55 kanyaon ka kanyaadaan1

समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह यादव तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति होंगी। ट्रस्ट से जुड़े से रविशेखर मेघवाल ने बताया कि समारोह के दौरान 55 कन्याओं का कन्यादान विवाह की सभी रस्मों को निभाते हुए किया जाएगा।

सामुहिक विवाह समारोह में इस बार 55 जोड़े सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे। इनमें पीराराम-आशा, प्रकाश-मौनिका, गणेश-ईशा, कालूराम-भंवरी, बिशनलाल-धापू,

जितेन्द्र-सरोज, भंवरलाल-माया, तेजपाल-बसंती, संजय-झुमा, मुकेश-ज्योति, पूनमचंद-गंगा, दूलीचंद-पार्वती, सुखदेव-राधा, अशोक-सुनीता, ओमप्रकाश-मनीषा, हेतराम-बस्टु, भूराराम-मैना, रामेश्वर-निरमा,

लेखराम-काली, चन्द्रप्रकाश-पूजा, विशाल-सेवा, तेजाराम-संतोष, रामपाल-सम्पत, कानाराम-शारदा, राजूराम-पूजा, प्रेमकुमार-टीना, मुकेश-सुनीता, रामलाल-जयश्री, पूनमचंद-पिंकी, मुकेश-प्रियंका,

गणेश-चनणा, सिकंदर-सुनीता, गजेन्द्र-आशा, भागीरथ-कांता, सोनाराम-मंजू, रेखाराम-उर्मिला, पुखराज-टीना, सुन्दरलाल-लाली, मुकेश-रोशनी, गोपालराम-लीला, राजू-तोली, जितेन्द्र-मनीषा, बलराम-माया,

संदीप-चंपा, राजेन्द्र-फुस्बा, मघाराम-रेखा, धनराज-काली, छोटूराम-मूली, सुशीलकुमार-जमना, किशनाराम-प्रेमा, गणपतराम-लक्ष्मी, संजय-जयश्री, गणेशाराम-हरखू, बबलू-सरोज तथा कैलाश-कांता शामिल हैं।

clip-244796-300x220 भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट करेगा 55 कन्याओं का कन्यादान

बाराती-घरातियों को बांटे पीले चावल

विवाह समारोह में आमंत्रित करने के लिये संबंधित लोगों को पीले चावल बांटे गए।  उन्होंने बताया कि विवाह वाले परिवारों को शुक्रवार को विवाह की आवश्यक सामग्री ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई।

मेघवाल ने बताया कि विवाह समारोह की तैयारी शुक्रवार से विधिवत रूप से गणेश पूजन के साथ शुरूआत की गई।  आने वाले तीन दिनों में विवाह की सारी रस्में अदा की जायेगी।

पोलिटेक्निक मैदान में होगा ट्रस्ट का 16वां सामुहिक विवाह समारोह

सामुहिक विवाह समारोह पोलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में होगा। विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़े जैसलमेर, श्रीगंगानगर, घड़साना, पदमपुर, सालासर, नागौर, बीकानेर, खाजूवाला, नोखा, कोलायत, पूगल,

किस्तुरिया, छतरगढ़, नगासर, भीनासर, हुसंगसर, लूणकरनसर, नालबड़ी, देशनोक, सींथल आदि क्षेत्रों से हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!