×

शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – डॉ. कल्ला।

Energy and Public Health Engineering Minister Dr. B. D. Kalla

जिले में शिशु मृत्यु दर, राष्ट्रीय मृत्यु दर की तुलना में कम

बीकानेर, (samacharseva.in)। ऊर्जा तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की खामी आने नहीं दी जाएगी सरकार इसे लेकर गंभीर है।

डॉ. कल्‍ला मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में चिकित्‍सा अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में  मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एच. एल. गौरी और पीबीएम अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ परमिन्द्र सिरोही तथा अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे। डॉ. कल्‍ला ने शिशु अस्पताल के समस्त उपकरणों को चाक चौबंद रखने को कहा।

केबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला ने वेंटिलेटर तथा वार्मर सहित अन्य चिकीत्सकीय उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की तथा हिदायत दी कि समस्त उपकरण चालू स्थिति में रहें। उन्‍होंने मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने नए गाइनोकॉलोजिस्ट वार्ड की स्थिति के बारे में जाना तथा इसे शीघ्र ही नए भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. गौरी ने बताया कि शिशु अस्पताल में सभी आवश्यक उपकरण चालू स्थिति में हैं। जिले में शिशु मृत्यु दर, राष्ट्रीय मृत्यु दर की तुलना में कम है। चिकित्सकों द्वारा समूची स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उनके द्वारा प्रतिदिन स्थिति की समीक्षा की जा रही है। सभी आवश्यक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। किसी प्रकार के उपकरण के खराब होने की स्थिति में उसे प्राथमिकता से ठीक करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अस्पताल के लिए आवश्यक प्रत्येक उपकरण प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक परिस्थिति पर नजर रखें तथा आवश्यकता पड़ने पर विभाग और जिला प्रशासन के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!