शब्द बोलने से पहले उसका भूत-भविष्य और वर्तमान जानना बहुत जरूरी : डॉ. पुरोहित
बीकानेर, 27 अक्टूबर। शब्द बोलने से पहले उसका भूत-भविष्य और वर्तमान जानना बहुत जरूरी : डॉ. पुरोहित, शिक्षाविद् व्याख्याता डॉ. राजशेखर पुरोहित ने कहा कि शब्दों को बोलने से पहले हमेशा उसका भूत-भविष्य और वर्तमान का जानना बहुत जरूरी है।
डॉ. पुरोहित शनिवार को गंगाशहर स्थित नैतिकता का शक्तिपीठ पर आयोजित आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि पर आयोजित ‘तुलसी मेरी दृष्टि में’ विषय पर संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में कही।
उन्होंने सभी से अपील की कि सभी अपने जीवन में अणुव्रत का प्रयोग करें। डॉ. पुरोहित ने कहा कि आचार्यश्री तुलसी ने हमेशा एकता पर जोर दिया, सभी धर्म को एक करने के लिए अणुव्रत जैसे आन्दोलन चलाये।
उन्होंने कहा कि आचार्यश्री तुलसी ने राजस्थान की धरा पर रहते हुए भारत की नहीं अपितु देश-विदेशों में भी मानवता को पुर्न जीवीत करने का योगदान दिया।
आचार्यश्री ने नैतिकता के मूल्यों को हरेक के जीवन में उतारने के लिए अणुव्रत का आन्दोलन किया और सफल भी रहे।
मुनिश्री गिरीशकुमारजी ने कहा कि आचार्य तुलसी के जीवन में असंभव शब्द था ही नहीं। उन्होंने संघ में अनेकों परिवर्तन किये।
अनेकों अवदान दिए।
संगोष्ठी की शुरूआत मुनिश्री गिरीशकुमारजी के मंत्र मंत्रोच्चार व जप के द्वारा की गईं। मंगलाचरण अणुव्रत समिति गंगाशहर के अध्यक्ष राजेन्द्र बोथरा ने किया।
संगोष्ठी के दौरान मुख्यवक्ता डॉ. राजशेखर पुरोहित का दीपिका बोथरा, जतन संचेती द्वारा ने स्मृति चिन्ह व साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया।
तेरापंथी सभा के कोषाध्यक्ष भैंरूदान सेठिया ने आभार ज्ञापित किया। परिचय तेयुप गंगाशहर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल सेठिया ने दिया।
संगोष्ठी का संचालन मनोज सेठिया ने किया।
समानान्तर रूप से हों राजस्व तथा निर्वाचन प्रक्रिया के काम–कलक्टर
बीकानेर, 27 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ एन के गुप्ता ने सभी राजस्व अधिकारियों को कहा है कि वे चुनाव से जुड़े कार्यों के साथ साथ राजस्व कार्यों का निस्तारण भी समयबद्ध रूप से करें।
ये कार्य समानांतर रूप से किए जाएं। डॉ. गुप्ता शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों की राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दोनों काम इस तरह से संपादित किए जाएं, जिससे कोई की भी कार्य बाधित न हो तथा आम व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी ना हो।
उन्होंने कहा कि जमाबंदी लिखने का कार्य को निर्धारित समय सीमा से पहले ही कर दिया जाए।
जमाबंदी के कार्य में अगर पटवारी स्तर पर अथवा कार्यालय में किसी भी स्तर पर विलंब हो रहा है तो उसकी जानकारी लेकर काश्तकार का कार्य करते हुए, संबंधित पटवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व न्यायालय न्यायालय के कार्य में अनावश्यक रूप से विलंब नहीं हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।
डॉ गुप्ता ने सभी अधिकारियों को कहां की उनके कार्यालय में भूमि रूपांतरण के जो कार्य लंबित है उनका निस्तारण किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेटर (प्रशासन) ए.एच. गोरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा सहित जिले के उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने देखी व्यवस्थाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गुप्ता ने शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज तथा राजकीय डूंगर महाविद्यालय मैं चुनाव से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने दोनों स्थानों पर मतदान दल रवानगी के समय तथा मतदान दलों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में की जा रही संपूर्ण व्यवस्था को देखा।
यहां से रवाना होंगे मतदान दल–
विधान सभा चुनाव में मतदान दलों की रवानगी और इन्हें वाहन की उपलब्धता के लिए स्थान तय कर दिए गए है।
नोखा, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पूर्व विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दल राजकीय डूंगर कालेज से रवाना होंगे। मतदान दलों के लिए वाहन भी इसी महाविद्यालय में उपलब्ध रहेंगे।
मतदाता जागरूकता विषय पर किया नुक्कड़ नाटक
बीकानेर, 27 अक्टूबर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर में शनिवार को ओऐसिस समूह के निर्देशन में वर्तमान के ज्वलंत विषयों पर नुक्कड़ नाटक मंचित किये गये।
छात्राओं ने मतदाता जागरूकता, वर्तमान शिक्षा प्रणाली व समाजिक कुरीतियों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।
नुक्कड़ नाटको के माध्यम से मतदाताओं तक जागरूकता के साथ मतदान करके लोकतन्त्र को मजबूत बनाऐ रखने का सन्देश पहुचाया।
साथ ही छात्राओं ने महिला शिक्षा और सशक्तिकरण के द्वारा समाज को सही दिशा देने की बात मंचित की।
संस्था प्राचार्या डॉ. सन्ध्या सक्सेना ने छात्राओं को ऐसे नुक्कड़़ नाटकों के माध्यम से सामाजिक सरोकारो से जुडकर उपादेयता पूर्ण परिश्रम करते रहने और समाज तथा देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दी।
आदित्य ने कांस्य पदक पर लगाया तीर
बीकानेर, 27 अक्टूबर। बीकानेर के आदित्य जावा ने विजयवाडा में आयोजित ओपन मिनी नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में मिक्स टीम में सवाईमाधोपुर यति शर्मा के साथ खेलते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था के खिलाडी आदित्य जावा की कामयाबी पर संस्था के व्यवस्थापक व गुरू गणेशलाल व्यास एवं प्रशिक्षक अनिल चांगरा ने आदित्य व राजस्थान तीरंदाजी के टीम मैनेजर भुवनेश्वर ओझा को बधाई दी।
संस्था के सदस्य हरदीप सिहं, रतन तॅवर, हनुमान, संजय, अजय, कमल, दिनेश, मनीष, रामनिवास, मुनीया, कविता, एवं लोकेश व्यास ने आदित्य का स्वागत किया।
पटाखा बिक्री के लाइसेंस जारी किए जाएं – उद्योग मंडल
बीकानेर, 27 अक्टूबर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष उमाशंकर आचार्य के नेतृत्व में जिला कलक्टर अनिल कुमार गुप्ता से फायर वर्क्स विक्रय हेतु अनुज्ञा पत्रों को जारी करने बाबत मिला।
उपाध्यक्ष आचार्य ने बताया कि बीकानेर जिले में दीपावली के अवसर पर पटाखों के विक्रय के लिये अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी किये जाते हैं
इसके लिये कलक्टर कार्यालय द्वारा 31 अगस्तक आवेदन मांगे गए थे और आवेदन पश्चात नियमानुसार जांच भी करवाई गयी।
मंडल सचिव वीरेन्द्र किराडू ने बताया कि समस्त औपचारिकता पूर्ण होने के पश्चात भी आज तक न तो फीस जमा हुई है और ना ही अनुज्ञा पत्र जारी किये गए हैं।
इस कारण ना तो व्यापारी माल खरीद पा रहा है और ना ही दुकानें लगा पा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में उमाशंकर आचार्य, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, वीरेन्द्र किराडू, बनवारीलाल अग्रवाल, गुरदीप शर्मा, अब्दुल मजीद खोखर आदि शामिल हुए।
आत्मा परियोजना के नाम पर युवा नेता ने किया फर्जीवाड़ा, हड़पा सरकारी धन
न्यायालय ने दिए जांच के आदेश
बीकानेर, 27 अक्टूबर। कूटरचित दस्तावेजों से फर्जीवाड़ा कर कृषि विभाग की आत्मा परियोजना में किसान प्रशिक्षण के नाम पर सरकार के लाखों रूपए हङपने के आरोप में एक यूवा नेता राजेन्द्र मूंड के खिलाफ जांच शुरू की गई है।
न्यायालय ने पूर्व में भी दर्ज मुकदमे शामिल करतें हुएं लूणकरणसर पुलिस को जांच के आदेश दिएं है। लूणकरणसर पुलिस थाना के ए एस आई बजरंगलाल ने बताया कि पूर्व में 09 अक्टूबर को बीकानेर निवासी विनोद कुमार भाटी
के परिवाद पर न्यायालय अपर मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार राजेन्द्र मूंड पुत्र गोपालराम मूंड निवासी मूंड मार्केट तिलकनगर बीकानेर के खिलाफ धारा 418, 420, 467, 468, 471 व 120 बी में इस्तगासे के माध्यम से पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था।
परिवादी ने आरोपी के खिलाफ एक ओर ग्राम पंचायत कालू के 19 काश्तकारों के फर्जी नाम अंकित कर 24, 25 जनवरी 2013 को प्रशिक्षण बताकर सरकारी धन हङपने के आरोप लगाते हुएं न्यायालय में वाद पेश किया।
न्यायालय ने पूर्व मामले में शामिल करतें हुएं प्रकरण की जांच करने के आदेश दिएं है। सूचना के अधिकार के तहत मिले दस्तावेजों के माध्यम से पता चला है कि आरोपी ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर मरूभूमि सेवा एंव अनुसंधान संस्थान द्वारा आत्मा परियोजना में मर्दा परीक्षण हेतु
अनुबंध कर किसान प्रशिक्षणो में षडयंत्र पूर्वक फर्जीवाड़ा कर लाखों रूपये सरकारी धन हङपने लिया संस्थान महासचिव राजेन्द्र मूंड ने संस्थान द्वारा आत्मा कैफिटेरियल गतिविधियां के अन्तर्गत
दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम 24 से 25 जनवरी 2013 को लूनकरनसर के ग्राम कालू के 19 किसानों को लूणकरणसर के ए टी सी हॉल में प्रशिक्षण करवाकर सरकारी रूपये उठा लिये।
वहीं दूसरी ओर सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार संस्थान द्वारा कालू के किसानों को दिये प्रशिक्षण की सूची फर्जी है उसमें कालू गांव का एक भी नाम नही है जबकि संस्थान ने फर्जी बिल बनाकर भुगतान उठाया है।
स्वयंसेवकों ने लिया ‘लोकतंत्र के उत्सव’ में भागीदारी का संकल्प
बीकानेर, 27 अक्टूबर। ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय की रासेयो की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शनिवार को ‘लोकतंत्र के उत्सव’ में भागीदारी की शपथ ली।
मुख्यअतिथि सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. दिग्विजय सिंह थे। स्वीप कोर कमेटी के सदस्य हरि शंकर आचार्य, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने विचार रखे।
तृतीय सत्र में डीआरडीओ के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. हनुमान प्रसाद व्यास ने गीता की वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर अपना व्याख्यान दिया।
प्रो. व्यास ने स्वयंसेवकों को बताया कि गीता में भक्ति, कर्म एवं ज्ञान एवं योग के सिद्धान्त दिये गए है।
एक स्वयंसेवक को गीता में दिए गए इन सिद्धान्तों को अपने जीवन में उतारकर कार्य करते रहना चाहिए।
गीता के ये सिद्धान्त स्वयंसेवक के लिए प्रेरणादायक होते है। डॉ. बालमुकुन्द व्यास ने रूपरेखा बताई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सुरेश भाटीया, डॉ. शराफत अली, डॉ. राकेश धवन, प्रीति कोचर, ईशान नारायण पुरोहित, भरत जाजडा, श्यामनारायण रंगा, शिव पुरी, मगन सोलंकी
एवम छात्र संघ पदाधिकारियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
Share this content: