bikaner crime
Featured
BDO Ramchandra Meena, Bhom Singh Inda of Bikaner and Sunil Chhabra, bikaner khabar, bikaner news, bikaner samachar, Development officer of Panchayat Samiti Bikaner Bhom Singh Inda, Development Officer of Panchu Panchayat Samiti, Development Officer Pradeep Malia of Lunkaransar, Development Officer Sajia Tabbusum of Nokha, Dinesh Bhati of Kolayat, khajuwala, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharseva.in, Sampat Godara
Neeraj Joshi
0 Comments
बीडीओ साहब एफआईआर करवाने का शौक आपको बहुत भारी पड़ेगा
पंचायत समिति बीकानेर के विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा को मिला धमकी भरा पत्र
पत्र में हस्ताक्षर की जगह बनाया गया है पिस्तौल का निशान

बीकानेर, (samacharseva.in)। पंचायत समिति बीकानेर के विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा को धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र की शुरूआत इस प्रकार है- ‘बीडीओ साहब एफआईआर करवाने का शोक आपको बहुत भारी पड़ेगा’- पत्र में विकास अधिकारी को भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच बंद नहीं करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। यह पत्र विकास अधिकारी के पंचायत समिति बीकानेर कार्यालय परिसर में स्थित आवास के बाहर कोई अज्ञात व्यक्ति रख कर गया। विकास अधिकारी ने इस संबंध में इस संबंध में विकास अधिकारी ने व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को परिवाद दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार धमकी भरे इस पत्र में विकास अधिकारी को भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच बंद नहीं करने पर अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहने को कहा गया है। पत्र में धमकी देने वाले ने बीडीओ से कहा है कि उसे बीडीओ के घर आने-जाने का वक्त भी पता है। बीडीओ भोमसिंह ने बताया धमकी भरा यह पत्र गुरूवार सुबह पंचायत समिति परिसर स्थित आवास के मैन गेट पर मिला था। पत्र में हस्ताक्षर की जगह पैन से कागज पर पिस्तौल बना रखी है।
इन पर जाताया है शक
बीडीओ भोम सिंह ने मीडिया से बातचीत में सींथल गणेश दान बिठ्ठू, जामसर के पूर्व सरपंच रफीक शाह, दिलीप कुमार, अशफाक और नफीश शाह पर धमकी भरा पत्र देने का संदेह जताया है। उन्होंने बताया कि सींथल में पंचायत समिति की दुकानों के सालों से बकाया किराया वसूली के लिये निरोधात्मक कार्यवाही करने पर सिंथल के गणेशदान बिठ्ठू पिछले महिने ऑफिस में आकर हाथपाई और राजकार्य में बाधा पहुंचाई थी।
इसके खिलाफ पंचायत समिति की ओर से व्यास कॉलोनी में केस दर्ज करवा रखा है। वहीं जामसर के पूर्व सरंपच् रफीक शाह ने डांडूसर गांव की रोही में अपने रिश्तेदारों के नाम जमीनों का फर्जी आंवटन कर दिया। इस मामले को लेकर रफीश शाह वगैरहा के खिलाफ कार्यवाही की थी। बीडीओ ने आंशका जताई है कि गणेशदान और रफीक शाह वगैरहा उसके साथ व्यक्तिगत रंजिश रखने लगने लगे है इसलिये जान से मारने की धमकी दी है।
विकास अधिकारी को सुरक्षा देने की मांग
जिले की सभी सातों पंचायत समितियों को विकास अधिकारियों ने कलक्टर कुमार पाल गौतम को ज्ञापन देकर बीकानेर के विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा को जान का खतरा होने की आशंका जताते हुए सुरक्षा देने की मांग की गई है। यह ज्ञापन राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा संघ- उप शाखा बीकानेर के बैनर तले दिया गया है।
