×

बैंक वाले की दादागिरी का वीडियो वायरल

state bank of india the banker to every indian

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बैंक वाले की दादागिरी का वीडियो वायरल। बीकानेर के कोलायत इलाके के गांव झझू में एसबीआई बैंक की शाखा के एक कर्मचारी की दादागिरि का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। यह वीडियो कब का है।

कर्मचारी कौन है। इसका पता किया जा रहा है। वीडियो पुराना भी हो सकता है। समाचार सेवा इस वीडियो की सच्‍चाई की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो तेजी से विभिन्‍न वाटसएप ग्रुपों में पहुंच चुका है।

वीडियो में जो दिखाई दे रहा है उसमें बैंककर्मी की गलती दिखाई दे रही है जो एक एन्‍ट्री करने से मना करते हुए बैक ग्राहक को बैंक से बाहर निकालेन का आदेश दे रहा है। हकीकत में गलती बैंक ग्राहक की भी हो सकती है।  येे है वायरल video

सच्‍चाई का पता लगाया जा रहा है। अगर आपके पास इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी हो तो हमें [email protected] पर जरूर बतायें।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

 गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!