×

बैंककर्मी हडताल से एटीएम खाली, बैंक ग्राहक हुए परेशान

3BKN PH-15

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बैंककर्मी अपने ग्यारहवें वेतन समझौते के लिए आंदोलन की कडी में दूसरे दिन गुरुवार को भी देशव्यापी हड़ताल पर रहे।  हडताल के चलते अनेक बैंकों के एटीएम खाली हो गए जिससे बैंक उपभोक्‍ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पडा।

मिली जानकारी के अनुासार कई ए.टी.एम. में कैश नहीं होने से ग्राहकों को निराश लौटना पड़ा। गुरुवार को भी दो निजी बैंको के अलावा जिले की किसी बैंक में किसी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं हो सका। यू.एफ.बी.यू. के जिला संयोजक ने ग्र्राहकों व आम जनता से असुविधा के लिए क्षमा मांगते हुए हड़ताल का उत्तरदायी सरकारी रवैये को बताया।

गुरुवार को हडताली बैंककर्मी और अधिक आक्रोश के साथ एस.बी.आई. की पी.पी. ब्रांच के समक्ष एकत्र हुए। नारेबाजी व यू.एफ.बी.यू. के संघटकों के नेताओं ने जोशीला सम्बोधन किया। उसके बाद दो-दो की पंक्तिबद्ध रैली के रूप में कोई भी परिक्रमा कर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष पहुंचकर नारेबाजी के बाद मानव श्रृंखला बनाई गई।

श्रृंखला के मध्य यू.एफ.बी.यू. प्रतिनिधि वाई.के.शर्मा ’योगी’ जीतेन्द्र माथुर, मुकेश शर्मा, राजीव गुप्ता, एस.के आचार्य व सीताराम कच्छावा ने बैनर लहराते हुए प्रदर्शन किया जिसमें महिला कर्मचारियों ने विशेष भूमिका निभाई। मरूधर ग्रामीण बैंक के एम्पलॉयज व ऑफिसर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष एस.एस. यादव व विनोद कुमार ने बैंककर्मियों के आंदोलन का समर्थन किया।

एस.बी.आई प्रशासनिक कार्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारी हड़ताल पर नहीं थे, किन्तु 30 मई की हड़ताल की सफलता को देखते हुए उन्होने प्रदर्शन स्थल पर आकर हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की। संयोजक कॉ. योगी ने उनका स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

प्रदर्शन व जुलूस का नेतृत्व बैंक ऑफ बडौदा के रामदेव, ओ.बी.सी. बैंक के सोहन सिंह, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के गोपाल स्वामी, यूनाइटेड बैंक के साथी चुग, पी.एन.बी. के के.एल. सोनी, कॉर्पोरेशन बैंक के जयशंकर, कैनरा बैंक के खुशाल रंगा, इलाहाबाद बैंक के रामधन, सेन्ट्रल बैंक के अनिल मखेजा व यूको बैंक के अनुराग सैनी व एस.बी.आई. के फैयाज अहमद ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!