बाबा रामदेवजी की ज्योत जलाई, लगाए जयकारे
बीकानेर। बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए सेवादारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, मंदिरों में बाबा की ज्योत जलाई गई है। बीकानेर शहर में जगह-जगह बाबा रामदेव के जागरण लगने शुरू हो गए है।
गंगाशहर रोड भवानी होटल के पीछे से न्यू मनमौजी सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को दशमी के अवसर पर बाबा रामदेव की महाआरती का आयोजन किया गया।
समिति अध्यक्ष संजय रामावत ने बताया कि दशमी के अवसर पर बाबा रामदेव की महाआरती कर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पैदल यात्रियों के लिए सेवा उपलब्ध करवाने के लिए विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
संजय ने बताया कि हर वर्ष की तरह लगाए जाने वाले सेवा शिविर के लिए सम्पर्क किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
उन्होंने बताया कि समिति द्वारा बाब रामदेव पैदल जातरूओं के लिए निःशुल्क चिकित्सा, चाय, नाश्ता व ठण्डा पानी से सेवा बीकानेर से 101 किलोमीटर दूरी पर चार दिवसीय शिविर लगाया जाता है जहां पर जातरूओं की तन-मन से सेवा की जाती है।
संजय ने बताया कि सेवा शिविर भादवे की अमावस्या को रवानगी लेगा जिसके लिए व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया। सेवा शिविर में रणजीत सिंह, मालू सिंह, दिनदयाल हीरापुरी, रूपचन्द, दीपक सुथार, फिरोज सम्मा, जावेद पंवार, बन्टी आदि भामाशाहों द्वारा सहयोग की राशि से यह शिविर लगाया जाता है।
पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग
बीकानेर। शहर में पेयजल की समस्या को लेकर रामपुरा बस्ती के लोगों ने कलक्टर को ज्ञापन देकर पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। लोगों का कहना है जलदाय विभाग इन दिनों अपनी मर्जी के समय पर पानी की आपूर्ति करता है। कई बार तो देर रात को पानी की सप्लाई की जाती है जिससे की अनेक लोग पानी का भण्डारण भी नहीं कर सकते हैं। इससे उनकी दिनचर्या बिगड जाती है। लोगो ने मांग की कि पेयजल एक निश्चित समय पर सप्लाई किया जा सके ताकि लोग अपने घरों के काम आसानी से निबटा सके।
Share this content: