बुआ ने 9 साल की मासूम भतीजी को चिमटे से दागा, दो महीने से कर रही थी टॉर्चर
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। लूणकरनसर थाना पुलिस ने एक नौ वर्षीय चौथी कक्षा की बालिका को चिमटे से दागने तथा पिछले कुछ माह से लगातार मासूम को टॉर्चर करने के आरोप में बालिका की बुआ शांति देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीडित बालिका अपने पिता की मौत के बाद बुआ के साथ रहती है। शनिवार को स्कूल में बालिका को बैठने में दिक्कत होने पर शिक्षक राकेश कुमार ने बच्ची से हालचाल पूछे तो उसके प्रताडित किए जाने के बारे में जानकारी मिली।
इस पर स्कूल स्टाफ ने तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल किया और नन्ही बालिका को नारी निकेतन भेज दिया गया। लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश विश्नोई ने बताया कि इस मामले में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरनसर के शिक्षक राकेश कुमार ब्राहम्ण की रिपोर्ट पर शनिवार देर शाम को पीडिता की बुआ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच एसआई लक्ष्मण सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया है। मामले की जांच एसआई लक्ष्मण सिंह को सौंपी गई है।
कौशल विकास कार्यक्रमों के ब्रॉशर का हुआ विमोचन
जन शिक्षण संस्थान बीकानेर के कार्य-उद्देश्यों को दर्शान के लिये प्रकाशित करवाए गए बॉशर का विमोचन रविवार को समिति एवम संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
Share this content: