सेना कमांडर धीरज सेठ ने की रणबांकुरों की प्रशंसा
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय सेना की रणबांकुरा डिवीजन द्वारा थार के रेगिस्तान में सैन्य अभ्यास अनंत विजय 20 अप्रैल से 22 मई 2024 तक आयोजित किया गया। भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने बुधवार 22 मई को रणबांकुरा डिवीजन की संचालनात्मक तैयारियों की समीक्षा की।
सेना कमांडर सेठ ने रणबांकुरों की असाधारण संचालनात्मक तत्परता की भी प्रशंसा की, जो इन सैनिकों ने कठिन भूभाग और चरम मौसम की स्थितियों द्वारा पेश की गई चुनौतियों के बावजूद बनाए रखी। उन्होंने रणबांकुरा डिवीजन के सभी रैंकों द्वारा प्रदर्शित दृढ़ संकल्प और कर्तव्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की।
राजस्थान में सेना के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि सैन्य अभ्यास अनंत विजय के दौरान विभिन्न संचालनात्मक युद्धाभ्यास किए गए। इनमें संयुक्त हथियारों के संचालन, भूमि तथा वायु संसाधनों का एकीकृत उपयोग, विभिन्न रणनीतियों, तकनीकों और प्रक्रियाओं को किया गया। अभ्यास में आर्मी एविएशन और भारतीय वायु सेना के उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।
Share this content: