×

घरेलू झगड़े के कारण अर्चना ने की आत्महत्या!

aatmhatya

बीकानेर, (samacharseva.in)। व्‍यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के सुदर्शना नगर में आर्य अस्‍पताल के पास स्थित स्‍वर्ण विला सोसायटी की निवासी अचर्ना शर्मा पत्‍नी अनुपम (29) ने घरेलू कलह के चलते आत्‍महत्‍या जैसा कदम उठाया है। पुलिस की प्रारंभिंक जांच व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी से यह तथ्‍य सामने आया है।

जानकारी में रहे कि मृतका अर्चना का शव शुक्रवार दोपहर लगभग दो ढाई बजे अपने ही घर के पूजा कक्ष में पंखे पर डाले गए साङी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। मृतका अपने पीछे साढे तीन साल का एक बेटा छोडकर गई है। पुलिस को अब अर्चना के भाई का इंतजार है। जो शनिवार शाम तक बीकानेर पहुंचेंगा। थानाधिकारी गोविंदसिंह ने बताया कि मृतका का शव पीबीएम अस्‍पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है।

मृतका के भाई के बीकानेर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार इस मामले की रिपोर्ट व्‍यास कॉलोनी थाने में शुक्रवार की रात 9 बजकर 8 मिनट पर मृतका के पति ने ही दर्ज कराई है। मृतका का पति अनुपम कुमार शर्मा पुत्र पुत्र अनिल कुमार मुनिहार (36) रेलवे का ठेकेदार है। उसका परिवार मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में थाना सरैया, तहसील अनंतपुर पोस्‍ट अजीजपुर के गांव आनन्द पुर गंगालिया का निवासी है।

वर्तमान में वह बीकानेर में सुदर्शना नगर स्थित स्‍वर्ण विला बिल्डिंग के फ्लैट न. 803 में रह रहे हैं।  मृतका के पति ने परिवादी के रूप में पुलिस को जो रिपोर्ट दी है उसमें बताया है कि वह अपने परिवार सहित स्‍वर्ण विला फ्लेट में रहता हैत्र शुक्रवार दिन में उसकी पत्‍नी ने घर में बने पूजा के कमरे में छत पंखे से साङी का फांदा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। मामले की जांच एडीएम सिटी दवार की जाएगी।

मेडिकल बोर्ड कर रहा है शव का पोस्‍टमार्टम

suside-in-bikaner घरेलू झगड़े के कारण अर्चना  ने की आत्महत्या!

बीकानेर, (samacharseva.in)।  श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में कालूबास के वार्ड 29 में ट्यूबवेल के पास के निवासी चांदमल बोहरा (50) का शव शनिवार को घर के एक कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला है। मेडिकल बोर्ड दवारा मृतक के शव का पोस्‍टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक पिछले लगभग 10-12 वर्षों से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था।

यह आत्‍महत्‍या का मामला है जबकि मृतक के परिजनों का कहना था कि फंदे पर झूलते हुए चांदमल के हाथ पीछे बंधे हुए थे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक के हाथ बंधे हुए थे मगर कोहनी से लगभग 9-10 इंच पीछे स्‍पेस था। और हाथ भी वैसे नहीं बंधे हुए है जैसे बांधे हुए माने जाते हैं। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह 9 बजे के बाद आत्‍महत्‍या के समय मृतक घर पर अकेला था। उसने कमरा अंदर से बंद कर रखा था।

उसकी पत्‍नी व छोटी बेटी दवा लेने गई हुई थी जबकि बेटा पुश्‍तैनी मकान पर गया हुआ था। पत्‍नी ने घर लौट कर खिडकी से देखा था कि पति फंदे पर झूल रहा है। उसने हल्‍ला मचाकर लोगों को बुलाया। पडौसी छत के रास्‍ते घर में घुसे और घर का दरवाजा खोला। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में एक अधैड की मौत की सूचना के बाद मौके पर टीम भेजी गई। आगे जांच जारी है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!