एमजीएसयू में परीक्षा के लिए आवेदन 19 तक
बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमजीएसयू में परीक्षा के लिए आवेदन 19 तक, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा फार्म भरने से वंचित अभ्यर्थियों को 19 जुलाई तक ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने का अवसर प्रदान किया है।
कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्र हितार्थ निर्णय लेते हुए परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फार्म भरने से वंचित अभ्यर्थियों को एक ओर मौका प्रदान करते हुए 19 जुलाई तक ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने का अवसर प्रदान किया गया है।
विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि 5 जुलाई तक भरवाये गए परीक्षा शुल्क के अनुरूप ही स्नातकोत्तर, विधि स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, शिक्षक-प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तथा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के दुगने शुल्क में तथा बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., बी.सी.ए., बी.बी.ए., बी.एफ.ए. के चार गुणा शुल्क में परीक्षा फार्म भरने की अनुमति होगी।
Application for exam in MGSU till 19
Bikaner, (Samachar Seva). Maharaja Ganga Singh University, Bikaner, keeping in mind the corona epidemic, has provided an opportunity to the candidates who were deprived of filling the examination form till July 19 to fill the online examination form.
Vice Chancellor Prof. Vinod Kumar Singh said that taking a decision in the interest of the students, giving one more chance to the candidates who were deprived of filling the examination form to appear in the examination 2021, have been given an opportunity to fill the online examination form till July 19.
University media in-charge Dr. Bitthal Bissa told that according to the examination fee paid till July 5, in the second and third year, teacher-training courses and twice the fees of the courses conducted in the university campus and BA, B. .Sc., B.Com., B.C.A., B.B.A., B.F.A. The examination form will be allowed to be filled in four times the fee.
Share this content: