एपी3आई ने केक काटकर मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर स्थानीय एसोसिएशन ऑफ प्रेस एंड प्रोफेशनल फोटॉग्राफर्स ऑफ़ इंडिया (एपी3आई) ने सोमवार को हैड पोस्ट ऑफिस स्थित कार्यालय में केक काटा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नौशाद अली ने सभी का स्वागत किया।
समारोह में सभी प्रेस एवं प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ने केक काटकर एवं एक दूसरे को केक खिलाकर इस दिवस को सार्थकता प्रदान करते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक अशोक अग्रवाल, संरक्षक प्रदीप सिंह चौहान, राकेश शर्मा, विक्रम जागरवाल अजीज भुट्टा, धीरज जोशी, अमित अग्रवाल यादवेंद्र व्यास एवम् गणेश इत्यादि उपस्थित रहे।
संरक्षक अशोक अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा आगामी दिनों में एक वृहद स्तर पर कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जो कि यहां के सभी फोटोग्राफर्स के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, इस कार्यशाला में फोटोग्राफी से संबंधित आधुनिकीकरण के बारे में प्रस्तुति व कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न कंपनियों के उत्पादकों एवं विक्रेताओं को बुलाकर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
Share this content: