×

सरकारी-निजी कार्यालयों, अस्पतालों में हुई एंटी लार्वा गतिविधियां

 

बीकानेर, (समाचारसेवा)। सरकारी-निजी कार्यालयों, अस्पतालों में हुई एंटी लार्वा गतिविधियां, डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की रोकथाम के लिए शुरू किए गए “डेंगू मुक्त बीकाणा” अभियान के प्रथम चरण में शनिवार को सरकारी-निजी कार्यालयों, अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों आदि में सघन एंटी लारवा गतिविधियां उन्हीं के कार्मिकों द्वारा की गई।

सिटी डिस्‍पेंसरी नं-7 के वरिष्‍ठ चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. एम दाउदी ने लोगों को पानी की टंकी में दवा डालकर तथा अन्‍य उपायों से डेंगू से बचाव की जानकारी दी। स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ बीकानेर डॉ ओ पी चाहर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता,

डॉ अनिल वर्मा, सहायक लेखाधिकारी अनिल आचार्य, इंद्रजीत सिंह ढाका, आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा एंटी लारवा गतिविधियों को अंजाम दिया गया।

परिसर में विशेष रुप से कूलर, पालसिये, मटकिया व बाल्टी या खाली गमले खाली किए गए। स्वास्थ्य भवन की छतों पर मौजूद सभी पानी की टंकी की जांच की गई और लार्वा मिलने पर उसमें टेमीफोस डाला गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!