बीकानेर पहुंचा 10 केएल ऑक्सीजन का एक और टैंकर
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पहुंचा 10 केएल ऑक्सीजन का एक और टैंकर, जिला प्रशासन के आकलन और मांग के आधार पर राज्य सरकार द्वारा भेजा गया 10 केएल क्षमता का एक और ऑक्सीजन टैंकर शनिवार सुबह प्राप्त हुआ। इससे लगभग एक हजार सिलेंडर की रीफिलिंग हो सकेगी।
ऑक्सीजन व्यवस्था मोनिटरिंग प्रभारी तथा आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अजीत सिंह राजावत ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की टीम द्वारा ऑक्सीजन की मांग, उपलब्धता और सप्लाई पर पूरी नजर रखी जा रही है तथा आवश्यकता के अनुसार आकलन करते हुए आपूर्ति के लिए राज्य सरकार से नियमित समन्वय रखा जा रहा है।इसके आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राज्य सरकार द्वारा 20 अप्रैल से अब तक 12.5-12.5 केएल के दो तथा शनिवार को ही 10 केएल का एक और टैंकर भेजा गया है। शुक्रवार को ऑक्सीजन व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए गठित टीम और पीबीएम सहित अन्य अस्पतालों की पंद्रह सौ सिलेंडर की मांग की तुलना में पन्द्रह सौ सिलेंडर दिए गए। इनमें बारह सौ सिलेंडर पीबीएम को तथा शेष जिले की अन्य अस्पतालों को दिए गए।
कोरोना महामारी पर बीकानेर शहर और देहात भाजपा की वर्चुअल बैठक
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थितियों, सेवा कार्यों और आगामी कार्य योजना पर आधारित भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर और देहात जिला प्रभारी, जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की एक वर्चुअल बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद श्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, संभाग प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, ,शहर जिला प्रभारी ओम सारस्वत, , शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य,आईटी विभाग प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संकट की इस घड़ी में सकारात्मक व्यवहार
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संकट की इस घड़ी में सकारात्मक व्यवहार के साथ सभी से मधुर संबंध बनाते हुए बूथ स्तर तक संवाद स्थापित करने और कार्यकर्ताओं से स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए सेवा ही संगठन योजना को क्रियान्वित करने की बात कही। पूनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपदा के इस अवसर में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के साथ सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने आस-पड़ोस और सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा किए गए कोविड सेवा कार्यों का सकारात्मक प्रचार-प्रसार करने की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सदैव आपदा में अवसर ढूंढने का प्रयास करती है क्योंकि उन्हें इस समय में कुप्रबंधन, अफवाह और भ्रष्टाचार फैलाने का मौका मिलता है। पूनिया ने सभी कार्यकर्ताओं का प्रोत्साहन करते हुए और सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने कोविड महामारी के सम्बन्ध में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे तेज गति से किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री जी द्वारा 26000 करोड रुपए की राशि से किए जाने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के साथ साथ ही विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री जी और केंद्र सरकार को बिना वजह बदनाम करने और अफवाह फ़ैलाने वाली एक दूसरी राजनीतिक लहर भी चला रखी है परंतु देश की जनता समझदार और सजग है।प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बैठक में राजस्थान भाजपा द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन सेवा और कोविड सेवा कार्यों से संबंधित कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला।
सेवा कार्यों और तेज गति से हो रहे
विधायक सुमित गोदारा और बिहारीलाल बिश्नोई ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में किए जा रहे सेवा कार्यों और तेज गति से हो रहे वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी देते हुए संसाधनों को तेजी से उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।बैठक में संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी और जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने कोविड सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहने और आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला।भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और ताराचंद सारस्वत ने बीकानेर शहर और देहात में कोविड की वर्तमान स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
वर्चुअल बैठक का संचालन भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने किया। बैठक में बीकानेर शहर से जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, गोकुल जोशी,अशोक प्रजापत, भानु व्यास, निर्मला खत्री, अरुण जैन, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, प्रमिला गौतम, सुमन कंवर शेखावत, एकता हटीला, इंद्रा व्यास, नरसिंह सेवग, अजय खत्री, विनोद करोल, जेठमल नाहटा, मुकेश ओझा, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, चंद्रप्रकाश गहलोत इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share this content: