Featured
Special Operation Group (SOG)
bikaner police, bikaner samachar, rajasthan news, rajasthan police, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in, Sardar Patel Medical College Bikaner
Neeraj Joshi
0 Comments
राजगढ में शराब बेचने को लेकर हुई हत्या का आरोपी अनिल शर्मा गिरफ्तार
बीकानेर, (samacharseva.in)। राजगढ में शराब बेचने को लेकर हुई हत्या का आरोपी अनिल शर्मा गिरफ्तार] राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी ने राजगढ चूरू में गत माह 22 मई को शराब बचेने को लेकर हुई हत्या के आरोपी अनिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी में रहे कि राजगढ चूरू में 22 मई को शराब बेचने को लेकर हुये झगडे में सुभाष नगर राजगढ निवासी राजेन्द्र गढवाल की बोलेरो सवार 6-7 व्यक्तियों द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण का अनुसंधान 27 मई को एसओजी को सुपुर्द किया गया था। अनुसंधान के दौरान एसओजी एवं राजगढ पुलिस द्वारा प्रकरण में नामजद मुख्य मुल्जिम अनिल शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अति. महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट में कपिल शर्मा व अनिल शर्मा सगे भाईयों के साथ-साथ अन्य लोगों पर आरोप लगाये गये थे।
अनुसंधान के दौरान एसओजी एवं राजगढ पुलिस थाना की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रकरण में नामजद मुख्य मुल्जिम अनिल कुमार पुत्र विमल कुमार उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 15 राजगढ चूरू को आज ग्राम पहाडी जिला भिवानी हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अनिल पालीवाल ने बताया कि मृतक राजेन्द्र गडवाल राजगढ में मुख्य रूप से बस ऑपरेटर का काम करता था, साथ ही मोहल्ले में ही अवैध रूप से शराब बेचने काम भी करता था। अभियुक्त कपिल एवं अनिल भी राजगढ में अंग्रेजी शराब के ठेके में पार्टनर थे और अवैध रूप से मोहल्ले में भी शराब बेचते थे, जिसको लेकर दोनो ही पक्षों में कई दिनों से तनातनी चल रही थी।
घटना वाले दिन सुबह के वक्त मृतक राजेन्द्र गढवाल एवं उसके साथियों द्वारा कपिल और अनिल दोनो भाईयों के साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिये कपिल व अनिल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजेन्द्र गढवाल व उसके पुत्र सुनील एवं उनके सहयोगी विनोद वाल्मिकी पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें राजेन्द्र गढवाल की मृत्यु हो गई व सुुनील एवं विनोद वाल्मिकी गंभीर रूप से घायल हो गये।
अभियुक्त अनिल शर्मा से प्रकरण की घटना में शामिल अन्य लोगो के संभावित ठिकानों एवं घटना में प्रयुक्त किये गये हथियारों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Share this content: