वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किया जाएगा अमृत महोत्सव सम्मान

Amrit Mahotsav Award will be given to senior citizens in bikaner
Amrit Mahotsav Award will be given to senior citizens in bikaner

पुष्करणा दिवस समारोह-2022

पुष्‍करणा समाज की युवा प्रतिभाओं का भी होगा सम्‍मान

बीकानेर, (समाचार सेवा)। वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किया जाएगा अमृत महोत्सव सम्मान, पुष्‍करणा दिवस की पूर्व संध्‍या पर जस्‍सूसर गेट के अंदर हरी हेरिटेज में आयोजित होने वाले समारोह में समाज के वरिष्ठ नागरिकों को अमृत महोत्सव सम्मान प्रदान किया जायेगा

राजस्‍थान पुष्टिकर यूथ विंग की ओर से आयोजित इस समारोह में समाज की विभिन्‍न क्षेत्रों की विभुतियों के साथ ही प्रतिभाशाली युवाओं का भी सम्‍मान किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को यूथ विंग की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. जी. बिस्सा, राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विजय आचार्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरिराज बिस्सा,  राष्ट्रीय सचिव मनोज व्यास, जिला अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, कोषाध्यक्ष दिनेश चूरा व सचिव के. पी. बिस्सा, सचिव नन्द किशोर पुरोहित, जितेन्द्र आचार्य, मनमोहन पुरोहित, विरेन्द्र किराडू एवं एड. अजय व्यास ने सम्‍मान समारोह की रूप रेखा तैयार की।

बैठक में बताया गया कि मंगलवार 9 अगस्‍त को आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं का पं. अशोक बिस्सा व अन्य पण्डितों द्वारा मंत्रोचार के साथ अभिनन्दन से स्वागत आरम्भ होगा।

वरिष्ठ नागरिकों का सम्‍मान

समारोह में जनार्दन कल्ला, जुगल किशोर ओझा, एडवोकेट शंकरलाल हर्ष, पूर्व पार्षद प्रेमरतनजी जोशी, पं. नथमल पुरोहित, लक्ष्मीनारायण रंगा, शिवराज छंगाणी, बच्छराज व्यास, जे. डी. चूरा एवं श्रीहर्ष सहित 80 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को अमृत महोत्सव सम्मान प्रदान किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों का सम्‍मान

समारोह में जैसलमेर नगर पालिका चेयरमैन हरिवल्लभ कल्ला, पोकरण के मनीष पुरोहित, फलोदी के चेयरमैन पन्नालाल व्यास, जयपुर के पार्षद पीयूष किराडू, नसीराबाद की पार्षद सरोज बिस्सा, बीकानेर के समाज सेवी रामकिशन आचार्य को सम्‍मानित किया जाएगा।

हुनरबाजों का सम्‍मान

समारोह में कला के क्षेत्र में अपना हुनर का जलवा दिखाने वाले पुष्करणा समाज के मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास, आर्टिस्ट कमल किशोर जोशी, मेधा हर्ष, पवन व्यास, अपनी दाडी-मूछ के कारण समाज को गौरवान्वित करने वाले गिरधर व्यास, चन्द्रप्रकाश व्यास व राहुल थानवी का सम्‍मान किया जाएगा।

निःशुल्क शिक्षण, प्रशिक्षण देने वालों का सम्‍मान

समारोह में समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण देने वाले विनोद व्यास, नारायण चूरा, दिनेश बिस्सा, सुरेश व्यास व भरत थानवी आदि शिक्षक-प्रशिक्षकों का सम्‍मान किया जाएगा।

खिलाड़ियों का सम्‍मान

कार्यक्रम में समाज राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अनिल जोशी, रेखा पुरोहित, गौतम बिस्सा सहित अन्य को पुष्टिकर खेल रतन सम्मान प्रदान किया जायेगा।

नव नियुक्‍त कार्मिकों का सम्‍मान

कार्यक्रम में राजकीय सेवा में कार्यग्रहण करने वाली बैंक पी.ओ. जाह्नवी केवलिया, मोहित जोशी, उर्वशी व्यास, लेखाधिकारी अनिकेत व्यास, आदित्य जोशी आदि का भी सम्‍मान किया जाएगा।

युवा उद्घोषकों का सम्‍मान

जिले के पुष्करणा समाज के युवा उद्घोषक रविन्द्र हर्ष, संजय पुरोहित, ज्योति प्रकाश रंगा व रोहित बोडा का भी समारोह में सम्‍मान किया जाएगा।

संस्‍था प्रतिनिधियों का सम्‍मान

कार्यक्रम में रॉटरी प्रान्तपाल राजेश चूरा, रोट्रेक्ट के प्रान्तपाल सुरेन्द्र जोशी को भी सम्मानित किया जायेगा।