BIKANER ADMINISTRATION
Featured
#bikanernews, bikaner khabar, bikaner news, bikaner police, bikaner samachar, rajasthan news, samacharseva.in, आतिशबाजी मार्केट, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर की फायर वर्क्स एसोशियेशन आतिशबाजी मार्केट के लिये लगभग 12 सालों से संघर्षरत हैं। वर्ष 2013 में शिवबाड़ी क्षेत्र में आति, बीकानेर जिला उद्योग संघ, वीरेन्द्र किराडू
Neeraj Joshi
0 Comments
सालों से अटका पड़ा है आतिशबाजी मार्केट की भूमि का आबंटन
बीकानेर, (samacharseva.in)। सालों से अटका पड़ा है आतिशबाजी मार्केट की भूमि का आबंटन, बीकानेर की फायर वर्क्स एसोशियेशन आतिशबाजी मार्केट के लिये लगभग 12 सालों से संघर्षरत हैं। वर्ष 2013 में शिवबाड़ी क्षेत्र में आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया की शूरूआत हुई।
स्थाई अनुज्ञापत्र धारकों से आवेदन भी मांगे गए। धरोहर राशि भी जमा करवाई गई। लॉटरी द्वारा 38 आवेदकों को भूखंड आवंटित किये गये। मार्केट का शिलान्यास कर मूलभूत सुविधाओं के लिए 50 लाख का टेंडर भी निकाला गया। परन्तु आज तक इस प्रक्रिया को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेन्द्र किराडू ने जिला कलक्टर नमित मेहता से आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि उपलब्ध करवाने बाबत चर्चा की।
संघ ने पटाखा व्यवसाइयों को शीघ्रताशीघ्र जारी भूखंडों का भौतिक कब्जा दिलवाने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की।
Share this content: