ये सब तो सुनना ही पड़ेगा डॉ. कल्ला
बीकानेर, (समाचार सेवा)। ये सब तो सुनना ही पड़ेगा डॉ. कल्ला, शहर के घरों में सुचारू रूप से पेयजल पहुंच सके इसकी ओर जलदाय विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है। शहर में वर्षों पुरानी लगी सीमेंट की छोटी पाइप लाइनें कादे-कीचड से भर चुकी हैं। साथ ही पाइप लाइन इतनी पुरानी है कि प्रेशर से पानी मिले तो पाइप लाइन कई स्थानों पर डेमेज हो सकती है।
घर पर पूरा पानी नहीं मिलने की इस शिकायत को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के बीकानेर कार्यालय से ओएस के पद से रिटायर हुए गूजरों के मोहल्ले के निवासी ईश्वरचंद सोनी ने इस समस्या का समाधान पूरी पाइप लाइन बदलने को बताया है।
सोनी बताते हैं कि नहर से पानी मिलने में कोई समस्या आगामी 50 वर्षों तक नहीं आएगी मगर शहर में पाइप लाइन नहीं बदली गई तो लोगों को टेल एंड तक तथा शहर के अंदरुनी हिस्सों में पेयजल की सुचारू सप्लाई नहीं हो सकेगी।
सोनी बताते हैं कि उन्होंने बीकानेर पश्चिम के विधायक तथा राज्य के जलदाय मंत्री सहित विभाग अधिकारियों को इस समस्या के हल के लिये लिखा है।
सोनी को उम्मीद भी है कि डॉ. कल्ला व उनका महकमा उनकी बाद एक दिन अवश्य सुनेगा। सोनी के अनुसार शहर में अब बडी पाइप लाइन डालने की आवश्यकता है।
Share this content: