×

सभी सब्‍जी मंडिया 24 मई तक बंद रहेंगी

All Sabzig Mandia will be closed till 24 May

बीकानेर, (समाचारसेवा)सभी सब्‍जी मंडिया 24 मई तक बंद रहेंगी, महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉक डाउन के कारण कोटगेट व कोतवाली थाना क्षेत्र में कोटगेट, बडा बाजार, फड बाजार तथा डागा बिल्डिंग के पास चलने वाली सभी सब्‍जी मंडियां आगामी 24 मई तक बंद रहेंगी। इन चारों मंडियों में लगभग 1000 व्‍यापारी सब्‍जी बेचने का काम करते हैं।

पूर्व में इन मंडियों से जुडे व्‍यापारियों ने स्‍वैच्‍दा से एक सप्‍ताह तक मंडी बंद रखने का निर्णय लिया था मगर रविवार 16 मई को कोटगेट व कोतवाली थाना परिसर में हुई अलग-अलग बैठकों के बाद जिला प्रशासन के आग्रह पर मंडी व्‍यापारियों ने आगामी 24 मई तक मंडियों को बंद रखने के निणर्य पर मुहर लगा दी।

हालांकि कुछ सब्‍जी व्‍यापारी सोमवार से मंडी खालेने के पक्ष में थे मगर प्रशासन के दबाव के आगे उनकी नहीं चली। सबंधित थानाधिकारियों ने साफ-साफ समझा दिया कि मंडी में जहां भी सब्‍जी की दुकानें हैं वे या तो स्‍वैच्‍छा से बंद रखी जाए वरना कानूनन संबंधित क्षेत्रों को सीज कर वहां बेरिकेटिंग कर दी जाएगी।

मंडी से जुडे व्‍यापारी राजू  भाई ने समाचार सेवा को बताया कि बैठक में व्‍यापारियों ने जिला व पुलिस प्रशासन के आग्रह को स्‍वीकार करते हुए आगामी 24 मई तक मंडी बंद रखने का निर्णय स्‍वीकार किया है।

बैठक में कोटगेट सब्‍जी मंडी के मनुलाल माळी, राजू भाई, गुलजार, तनु तनेजा, फड बाजार सब्‍जी मंडी से एमडी सर, अफरीदी, संजय आदि व्‍यापारी उपस्थित रहे। उन्‍होंने बताया कि बैठक में तय हुआ कि इस दौरान मंडी व्‍यापारी यदि चाहे तो मंडी के बाहर अन्‍य स्‍थानों पर रेहडी लगाकर सब्‍जी की बिक्री सोशल डिस्‍टेसिंग की पालना करते हुए कर सकते हैं मगर मं‍डियों में बनी दुकानों का उपयोग 24 मई तक बंद रहेगा।

हालांकि कुछ मंडी व्‍यापारियों का कहना है कि मंडी के बाहर खुले में सब्‍जी बिक्री जारी है जबकि उनका धंधा चौपट हो रहा है।  रविवार को मंडी में एकत्र हुए व्‍यापारियों ने पहले सुबह नौ बजे बैठक कर इस बारे में एक राय करने का तय यिका था मगर बाद में कोटगेट थाने के प्रभारी मनोज माचरा के फोन के बाद सभी ने रविवार की शाम कोटगेट थाने में होने वाली मंडी समिति की बैठक में होने वाले निर्णय के बाद आगामी कार्रवाई करने का तय किया  था।

व्‍यापारियों का कहना है कि मंडी के बाहर ही सडक पर अनेक लोगों ने सब्‍जी की बिक्री शुरू की हुई है। वहां सोशल डिस्‍टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है। व्‍यापारियों के अनुसार यदि मंडी की सभी दुकाने एक साथ खोलने की अनुमति मिल जाती है तो मंडी में एक समय में अधिक भीड नहीं रहेगी ग्राहक अलग अलग दुकानों पर सब्‍जी खरीद सकेंगे मगर व्‍यापारियों की यह मांग नहीं मानी गई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!