×

शनिवार सायं 6 से सोमवार प्रातः 6 बजे तक सभी व्‍यवसाय व आवागमत रहेगा बंद

All business and traffic will remain closed from Saturday 6pm to Monday 6am

परीक्षार्थी व एयरपोट, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टेण्ड आने-जाने के प्रतिबंध से मुक्त

बीकानेर, (samacharseva.in)। शनिवार सायं 6 से सोमवार प्रातः 6 बजे तक सभी व्‍यवसाय व आवागमत रहेगा बंद, बीकानेर में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले में शनिवार को सायं 6 से सोमवार को प्रातः 6 बजे तक समस्त व्यापारिक, व्यवसायिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, मॉल, कटले, दुकानें, सब्जी मंडी, गाड़े, अस्थाई दुकानें और भ्रमणशील ठेले आदि बंद रहेंगे तथा समस्त आवागमन गतिविधियों को निषेध रहेंगी।

वहीं इस आदेश के बावजूद विभिन्न परीक्षाओं से जुड़े परीक्षार्थी एवं परीक्षा संचालन से जुड़े अधिकारी, कार्मिक, परीक्षा प्रवेश पत्र कार्यालय से जारी पहचान पत्र के आधार पर तथा व्यक्तियों के एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन/बस स्टेण्ड आने-जाने हेतु आवश्यक गतिविधियां को प्रतिबंध से मुक्त रखा है।

कलक्‍टर मेहता ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस सरकारी अधिकारी कर्मचारी जो ड्यूटी पर तैनात हैं, राजकीय और निजी अस्पतालों के चिकित्सक और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ, औद्योगिक क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयां, अन्य आपातकालीन स्थिति के लिए कोई भी व्यक्ति और उनके वाहन, दवा की दुकानें स्टाफ दूध विक्रेता के वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

आदेशानुसार दूध की दुकानों के लिए प्रातः 6 से प्रातः 9 बजे तक तथा शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। मेहता ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट और थाना अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया निर्णय इस दौरान मान्य रहेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!