… अक्स है उनके आसमानों पर, चांद तारे तो घर में रहते हैं-शीन काफ निजाम

Mushaira organized at Rabindra Theater on the 75th anniversary of independence in Bikaner
Mushaira organized at Rabindra Theater on the 75th anniversary of independence in Bikaner

बीकानेर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर रवीन्द्र रंगमंच पर मुशायरा आयोजित

बीकानेर, (समाचार सेवा)… अक्स है उनके आसमानों पर, चांद तारे तो घर में रहते हैंशीन काफ निजाम, आजादी की 75 वीं सालगिरह के अवसर पर सोमवार को रविंद्र रंगमंच में कुल हिंद मुशायरे का आयोजन किया गया।

कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग तथा राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से आयोजित समारोह की अध्‍यक्षता शायर शीन काफ निजाम ने की। इस अवसर पर शायर शीन काफ निजाम ने अपना कलाम-वो कहां चश्मे तर में रहते हैं, ख्वाब खुशबू के घर में रहते हैं।

अक्स है उनके आसमानों पर, चांद तारे तो घर में रहते हैं।। पेश किया। शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने शायरों का स्वागत किया।

उर्दू अकादमी के सचिव मोअज्जम अली ने बताया कि मुशायरे में जयपुर के डॉ. नवाज देवबंदी, मलका नसीम, मुंबई के शकील आजमी, अजीज नबील, ऐटा के अज्म शाकरी, दिल्ली के इकबाल अशहर, सालिम सलीम,

भोपाल के डॉ. नुसरत मेहदी, दिल्ली के आदिल रशीद, बरेली के शारीक कैफी, ग्वालियर के मदन मोहन दानिश, अहमदनगर के कमर सुरूर, सीकर के फारुक इंजीनियर, जालंधर के रेनू नय्यर, गाजियाबाद के शारिक अजीज,

दिल्ली के शहबाज खान और बीकानेर के माहिर बीकानेरी, जाकिर अदीब, इरशाद अजीज और असद अली असद, मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफी, डॉ जियाउल हसन क़ादरी, वली मोहम्मद गोरी, बुनियाद हुसैन ज़हीन, सागर सिद्दीकी अमित गोस्वामी, अब्दुल मन्नान मजहर चुरुवी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

उर्दू शायर माहिर बीकानेरी की किताब सातवें आसमान का मंजर का विमोचन किया गया। अब्दुल वाहिद और मोहम्मद मूसा को सम्मानित किया।

मुशायरे में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच. गौरी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, इक़बाल समेजा, अब्दुल मजीद खोखर,

यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हाज़ी मक़सूद अहमद, हाज़ी मोहम्मद सलीम सोढा, पार्षद रमज़ान कच्छावा, संज़य पुरोहित, गीतकार अली गनी आदि उपस्थित थे।