×

कृषि विवि बीकानेर का वर्चुअल अंतरराष्‍ट्रीय सम्मेलन शुरू

Agriculture University Bikaner's virtual international conference begins

बीकानेर, (समाचारसेवा)। कृषि विवि बीकानेर का वर्चुअल अंतरराष्‍ट्रीय सम्मेलन शुरू, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित ग्लोबल रिसर्च इनिशिएटिव फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड अलाइड साइनसेस- (जीआरआईएसएएएस-2021) छठा अंतरराष्‍ट्रीय सम्मेलन सोमवार को वर्चुअल माध्यम से प्रारम्‍भ हुआ।

यह वर्चुअल कार्यक्रम 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। आस्था फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में लगभग 1400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें श्रीलंका, म्यांमार , नेपाल पड़ौसी देशों लगभग 30 प्रतिभागी भाग ले रहें है। इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 14 अवार्ड दिये जाएंगे। 11 विभिन्न सेशन में पत्रवाचन और पोस्टर प्रदर्शन किया जाएगा।

सोमवार को उदघाटन सेशन के बाद टेक्निकल सेशन-फसल सुधार, जैव प्रौद्योगिकी और आनुवंशिक इंजीनियरिंग के लिए नवीन प्रौद्योगिकी एवं इसके बाद मौखिक एवं पोस्टर डिस्प्ले कार्यक्रम हुआ।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो सिंह ने कहा की कार्यक्रम मे देश के प्रख्यात वक्ताओं द्वारा दिए गए व्याख्यानों व विचार-विमर्श से फसल उत्पादन के लिए नवीन दृष्टिकोण मिलेगा और वैज्ञानिकों, छात्रों, उत्पादकों और मार्केटिंग के लोग लाभान्वित होंगें।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!