×

एडवोकेट कुलदीप शर्मा का अभिनंदन किया

advokete kuldeep sharma ka abhinandan

बीकानेर एडवोकेट कुलदीप शर्मा के राजस्थान बार कौंसिल के चुनाव में विजयी होने पर बीकानेर ब्राह्मण समाज द्वारा रविवार 3 जून को स्‍थानीय स्थित सर्किट हाउस में एडवोकेट शर्मा का अभिनंदन किया गया। समारोह में केन्द्रीय कानून मंत्री पी.पी. चौधरी भी शामिल रहे।

बीकानेर ब्राह्मण समाज के संभागीय संयोजक के. के. शर्मा ने बताया कि अभिनंदन समारोह में पार्षद भगवती प्रसाद गौड़, देवेन्द्र सारस्वत, बनवारीलाल शर्मा, ओमप्रकाश गौड़, रामलाल दाधीच, उप महापौर अशोक आचार्य, सविता गौड़, वंदना भारद्वाज ने एडवोकेट कुलदीप शर्मा को विप्र रत्न भगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

केन्द्रीय कानून मंत्री पी पी चौधरी द्वारा एडवोकेट कुलदीप शर्मा को मेवाड़ी पाग पहनाकर, बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ गोपाल जोशी द्वारा बुके भेंट कर तथा संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल द्वारा केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सुभाष औझा, गोवर्धन चौमाल, मोनिका शर्मा, मास्टर हीरालाल सारस्वा, भाजयुमो जिला मंत्री नरेश सारस्वत, अनाज मंडी एसोसिएशन कोषाध्यक्ष हंसराज सारस्वा, ओमप्रकाश राजेरां, श्रीछःन्याति ब्राह्मण महासंघ उपाध्यक्ष गोविंद पारीक सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा एडवोकेट कुलदीप शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

शहर में मोटर साइकिल चोरी की वारदातें बढी

बीकानेर शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढती जा रही है। जिला पुलिस बाइक चोरी की बडी वारदात का खुलासा करती है उसके बाद कुछ दिन तो बाइक चोरी की घटनायें थम जाती है मगर बाद में आम दिनों की तरह चोरी की वारदातें पुन शुर हो जाती है।

सबसे आश्‍चर्य की बात तो यह है कि शहर में भरी दोपहर हो या शाम का समय बाइक चोर किसी भी समय बाइक पार कर ले जाते हैं।

चोरी की बाइक खरीदने वाला गैंग भी शहर में सक्रिय है यही कारण है कि बाइक चोरों को आसानी से चेारी की बाइक का रुपया जल्‍द मिल जाता है। खरीदने वाले बाइक को खुर्दबुर्द कर पुर्जों के हिसाब से भी बाइक के पार्टस बेच देते हैं या पूरी की पूरी बाइक दूसरे शहर में सप्‍लाई कर देते हैं। इस चैन को तोडे बगैर बाइक चोरी रुकना संभव तो नहीं दिख रहा है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!