×

प्रशासन शहरों के संग – प्रभावी सर्वे नहीं किए जाने पर कलक्‍टर ने लगाई फटकार

Administration with cities - Collector reprimanded for not conducting effective survey

बीकानेर, (समाचार सेवा)प्रशासन शहरों के संगप्रभावी सर्वे नहीं किए जाने पर कलक्‍टर ने लगाई फटकार, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर से पूर्व डोरटूडोर सर्वे प्रभावी तरीके से नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है।

कलक्टर ने सोमवार को दीनदयाल सर्किल स्थित नगर निगम कार्यालय में वार्ड 50, 51 और 52 के लिए आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।

उन्होंने शिविर से पूर्व किए गए सर्वे पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि शिविर से तीन दिन पूर्व तीनों वार्डों के प्रत्येक घर का सर्वे किया जाना था, लेकिन निगम द्वारा अपूर्ण सर्वे किया गया।

इस कारण शिविर के दौरान पट्टे के तीन आवेदन ही प्राप्त हुए। वहीं निरीक्षण के दौरान पुराने 25 आवेदन लंबित पाए गए।

कलक्टर ने इसे भी गंभीरता से लिया। उन्होंने पूर्ण सर्वे नहीं किए जाने का कारण पूछा और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा।

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी।

इस दौरान आयुक्त गोपाल राम बिड़दा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

सर्वे के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे हनुमानहत्था

सर्वे के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए कलक्टर ने हनुमानहत्था क्षेत्र में पूनम सिंह राजपुरोहित के घर पहुंचकर फीडबैक लिया।

पता चला कि सोमवार को ही क्षेत्र में सर्वे किया गया, जबकि यह सर्वे शिविर से तीन दिन पूर्व करना था।

पट्टे के लिए आवेदन भी सोमवार को ही दिया गया। इस पर कलक्टर ने सर्वे टीम के सदस्यों को फटकार लगाई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!